नुसरत बरूचा. ऐक्ट्रेस हैं. उनकी फिल्म ‘जनहित में जारी’ रिलीज़ होने वाली है. इस फ़िल्म में वो एक कॉन्डम सेल्स गर्ल का रोल प्ले करने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फ़िल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में लिखा है कि स्टॉकिंग से शर्म करो, कॉन्डम यूज़ करने से नहीं. ऐसे ही एक और पोस्टर है जिसमें नुसरत की जीन्स के बैक पॉकेट में कॉन्डम है.
लोग इन पोस्टर्स पर भद्दे कमेन्ट करने लगे. ऐसे कॉमेंट्स का जवाब देते हुए नुसरत ने एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कहा,
“मैंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्टर्स डाले जिसमें मैं एक वूमनिया कॉन्डम इस्तेमाल करने का खुले आम प्रचार कर रही हूं.लेकिन लोगों ने इसके अलग मायने ही बना लिए. अमूमन लोग अपने अच्छे कमेंट्स शेयर करते हैं लेकिन कल से मेरे साथ कितना अलग कुछ हुआ है कि मैं सोच रही हूं कि अपने बुरे कमेंट्स ही जनहित में जारी कर दूं. बस यही सोच तो बदलनी है. यही तो मैं कह रही हूं. कोई बात नहीं आप उंगली उठाओ मैं आवाज़ उठाउंगी. “
नुसरत ने जो कमेंट्स शेयर किए हैं उसमें लोगों ने ओछेपन की हद कर दी है. अधिकतर लोग उन्हीं के साथ सेक्स करने और कॉन्डम यूज़ करने की बात कर रहे हैं. कुछ कमेंट्स आप भी देखिए.
एक यूज़र ने लिखा है कि मैम आपको कौन सा फ्लेवर पसंद है?
एक और यूज़र ने लिखा ” मैम इसका लाइव प्रमोशन कैसे होगा?”
वीडियो पोस्ट करते ही लोग नुसरत के समर्थन में उतर आए. लोगों ने कहा कि वो जो कर रही हैं वो ठीक है.
एक यूज़र ने लिखा,
” इनके नाम मत छिपाओ. दुनिया को जानने दो कि अनपढ़ लोग भी इंस्टाग्राम चला रहे हैं. लेकिन न तो कॉन्डम का इस्तेमाल कर रहे हैं न ही अपने दिमाग का.”
एक और यूज़र ने लिखा,
“जो कदम आपने उठाया है उसके लिए हिम्मत चाहिए. हर किसी के पास वो बेबाकी नहीं होती तो आप जो कर रही हैं वो करती रहिए. इंडिया अभी भी डेवलपिंग स्टेज में है.”
इस वीडियो के बाद नुसरत ने फ़िल्म का जो अगला पोस्टर शेयर किया उसके कैप्शन में लिखा,
” शर्म तो बदतमीज़ी से आनी चाहिए, सुरक्षा रखने से नहीं.”

नुसरत की फिल्म 10 जून को रिलीज़ हो रही है.
म्याऊं: नसबंदी और निरोध के इस्तेमाल से क्यों हिचकते हैं भारतीय पुरुष?