धनंजय मुंडे. महाराष्ट्र सरकार में सोशल जस्टिस मिनिस्टर हैं. NCP (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के विधायक हैं. पार्टी के बड़े नेताओं में इनका नाम शुमार है. इनके ऊपर एक महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं. महिला पेशे से सिंगर है. मुंबई में रहती है. महिला ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखित में शिकायत दी है. और इस बात की जानकारी महिला ने खुद 11 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर दी. महिला का आरोप है कि धनंजय के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. ये भी कहा है कि ओशिवारा पुलिस स्टेशन उनकी लिखित शिकायत भी स्वीकार नहीं कर रहा है. ये भी आरोप लगाए हैं कि उनकी जान को खतरा है. पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मदद मांगी है.
क्या आरोप लगे हैं धनंजय मुंडे पर?
पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में महिला ने दावा किया है कि धनंजय से उनकी पहली मुलाकात 1997 में हुई थी. महिला की बहन के घर पर. और शादी का झांसा देकर उनका रेप किया गया. आगे महिला ने लिखा,
“1998 में धनंजय और मेरी बहन का प्रेम विवाह हुआ. 2006 में मेरी बहन डिलीवरी के लिए इंदौर गई थी, तब धनंजय को पता था कि मैं घर पर अकेली हूं. तब वो बिना बताए रात में मेरे घर आया और मेरी मर्ज़ी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए. फिर हर दो-तीन दिन में आते रहे. शारीरिक संबंध बनाते वक्त वीडियो भी बनाया. फोन करके लगातार प्यार का इज़हार करने लगे. फिर मुझसे कहा कि अगर सिंगर बनना है, तो मैं फिल्मी दुनिया के बड़े-बड़े लोगों से मिलकर बॉलीवुड में लॉन्च करवा दूंगा. इस बात का लालच देकर लगातार ज़बरन मेरी मर्ज़ी के बिना शारीरिक संबंध बनाते रहे और मेरा यौन शोषण करते रहे.”
धनंजय मुंडे ने आरोपों को गलत बताया
‘इंडिया टुडे’ से जुड़े पत्रकार कमलेश दामोदर की रिपोर्ट के मुताबिक, धनंजय ने अपने ऊपर लगे आरोपों को आधारहीन बताया है. और कहा है कि ये सब उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश है. NCP नेता ने एक स्टेटमेंट जारी किया. कहा कि शिकायत करने वाली महिला, उस दूसरी महिला की छोटी बहन है, जिसके साथ वो यानी धनंजय साल 2003 से रिलेशनशिप में थे. ये भी कहा है कि शिकायतकर्ता की बहन के साथ उनके रिलेशन के बारे में उनके परिवार को भी जानकारी थी. और इस रिलेशन से जन्में दो बच्चों को भी वो पाल रहे हैं. धनंजय ने अपनी सफाई में कहा,
“इस रिलेशनशिप से जो बच्चे हुए, उन्हें मैंने अपना नाम दिया है. मैंने बच्चों की ज़िम्मेदारी ली है और वो मेरे साथ रहते हैं. मेरी पत्नी ने भी बच्चों को परिवार के हिस्से के तौर पर स्वीकार किया है. मैंने मुंबई में फ्लैट खरीदने में भी उसकी मदद की. उसके भाई का बिज़नेस स्थापित करने में भी हेल्प की. हालांकि, 2019 से उस महिला ने अपने भाई और बहन के साथ मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और मुझे नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी. नवंबर 2020 में महिला ने मेरे व्यक्तिगत पलों से जुड़े आपत्तिजनक मटेरियल को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. मैंने इस मामले में पहले ही बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दर्ज करवा दिया था. कोर्ट ने ऐसे मटेरियल को पब्लिश करने से परहेज करने के लिए आदेश भी पास किया था. अब उस महिला की बहन ने आरोप लगाए हैं कि मैंने शादी का झांसा देकर उसका रेप किया. ये सारे आरोप आधारहीन और गलत हैं. और ये सब मुझे ब्लैकमेल करके मेरे से पैसे वसूलने की साजिश का हिस्सा है. पैसे की मांग करते हुए मुझे जो टेक्स्ट मैसेज भेजे गए थे, वो भी सबूत के तौर पर मेरे पास हैं.”
कौन हैं धनंजय मुंडे?
धनंजय मुंडे, BJP के बड़े नेता रहे गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं. गोपीनाथ का जून 2014 में निधन हो चुका है. खैर, धनंजय ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत BJP से ही की थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा का हिस्सा थे. लेकिन 2012 में NCP में शामिल हो गए थे. 2019 में धनंजय ने अपनी कज़िन पंकजा मुंडे, यानी गोपीनाथ मुंडे की बेटी को पार्ली विधानसभा सीट पर हराया था. उसके बाद विधायक बने और उद्धव ठाकरे की सरकार में मंत्री पद मिला.
NCP नेता पर लगे इन आरोपों पर BJP के नेताओं ने भी बोलना शुरू कर दिया है. BJP नेता किरीट सोमैया ने एक वीडियो ट्वीट कर धनंजय पर सवाल उठाए हैं. कहा है कि धनंजय का तीन महिलाओं के साथ रिलेशन है, उन्हें आरोपमुक्त होते तक महाराष्ट्र की कैबिनेट से दूर रहना चाहिए.
वीडियो देखें: मध्य प्रदेश: पानी नहीं दिया तो कर दिया गैंगरेप, लोग बोले- एक और निर्भया!