नव्या नवेली नंदा. ज्यादातर लोग इन्हें अमिताभ और जया बच्चन की नातिन के रूप में जानते हैं. लेकिन नव्या अब अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए निकल पड़ी हैं. उन्होंने प्रोजेक्ट नवेली शुरू किया है. ये प्रोजेक्ट जेंडर इक्वालिटी पर काम करता है. अपने इसी प्रोजेक्ट के चलते नव्या वोग मैग्ज़ीन में फीचर हुई हैं.
वोग को दिए इंटरव्यू में नव्या ने कहा,
“मेरे पास जो रिसोर्स हैं, लोग हैं, प्रिविलेज है, प्लैटफॉर्म्स हैं, मैं उनका इस्तेमाल करके जागरूकता फैलाना चाहती हूं और बदलाव लाना चाहती हूं. विदेश में पढ़ाई के दौरान मैंने देखा कि वहां की औरतें ज्यादा स्वतंत्र हैं. मैं चाहती हूं कि भारत की औरतें भी वैसा ही महसूस करें, उन्हें भी वैसे ही अवसर मिलें. मैं चाहती हूं कि वो अपनी डेस्टिनी खुद तय करें और अपनी ज़िंदगी के फैसले खुद करें. मैं कामकाजी महिलाओं के बीच बड़ी हुई हूं- मेरी नानी, मेरी मां, मेरी बुआ. बदलाव के लिए शिक्षा और आर्थिक आत्मनिर्भरता सबसे ज़रूरी है. इसी के लिए प्रोजेक्ट नवेली काम करता है.”
नव्या की नानी जया बच्चन हैं, मां श्वेता बच्चन नंदा हैं और बुआ नताशा नंदा. उनके इसी कोट के साथ वोग ने इंस्टाग्राम पर ये आर्टिकल डाला. अब इंस्टाग्राम और ट्विटर का नाम आए, किसी सेलेब का नाम आए तो ट्रोल तो बीच में कूदेंगे ही. ऐसे ही एक ट्रोल ने इस पोस्ट पर सवाल दाग दिया- “इनकी मां करती क्या हैं? LOL”
जवाब में नव्या ने लिखा, “वो एक लेखिका हैं, डिज़ाइनर हैं, पत्नी हैं और मां हैं.”
इतना ही नहीं, इसका स्क्रीनशॉट लेकर नव्या ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाई. साथ में लिखा,
“पत्नी और मां होना एक फुलटाइम नौकरी है. कृपया होममेकर्स को डिसक्रेटिड न करें. एक-एक जनरेशन को पाल-पोसकर बड़ा करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है, उम्मीद है कि आने वाली नस्लें उनके योगदान को नकारने की बजाए उनकी सराहना करेंगी. “

उम्मीद है कि नव्या का ये जवाब देखकर लोग होममेकर्स से पूछना बंद करेंगे कि वो करती क्या हैं.
चलते-चलते थोड़ी बात प्रोजेक्ट नवेली की कर लेते हैं. नव्या ने बताया कि ये प्रोजेक्ट मुख्य रूप से चार चीज़ों पर काम करेगा- शिक्षा, आर्थिक आत्मनिर्भरता, घरेलू हिंसा और मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य. वोग के मुताबिक, फिलहाल नव्या और उनकी टीम पीरियड पॉज़िटिव घर बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसका मकसद उस प्रथा को खत्म करना है जिसमें पीरियड के दिनों में महिला को घर के बाहर किसी झोपड़ी में रहना पड़ता है. क्योंकि मेंस्ट्रुएशन को अशुद्ध माना जाता है. इस प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी दी जाएगी, ताकि वो काम करके पैसे कमा सकें.
प्रोजेक्ट नवेली के साथ ही नव्या आरा हेल्थ नाम की एक कंपनी की कोफाउंडर भी हैं. ये एक विमेन सेंट्रिक हेल्थ टेक कंपनी है जो महिलाओं के लिए हेल्थ प्रोडक्ट, सर्विसेज़ पर काम करेगी. बकौल नव्या कंपनी जल्द ही अपनी ईकॉमर्स वेबसाइट भी लॉन्च करने वाली है.
अमिताभ की नातिन नव्या को लड़कों की ये आदत पसंद नहीं है!