उत्तर प्रदेश का कौशांबी जिला. यहां पुलिस ने 5 मई को एक शख्स को गिरफ़्तार किया है. शख्स पर एक महिला ने फोन करके हैरेस करने का आरोप लगाया है. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि शख्स के खिलाफ यूपी के 36 जिलों में 113 शिकायतें दर्ज हैं. वो महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करता था और महिला बात करने से मना कर देती तो वो उन्हें जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी देता था.
फोन कर अश्लील बातें करता था आरोपी
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 45 वर्षीय आरोपी रावेन्द्र कोई भी दस डिजिट का नंबर डायल करता. अगर सामने फोन कोई महिला उठाती तो उससे बात करने की कोशिश करता. उनसे वीडियो कॉल पर बात करने की ज़िद करता. आरोपी महिलाओं से अश्लील बातें करता. अगर कोई महिला इससे मना करती तो वो उन्हें जान से मारने की धमकी देता. ऐसिड अटैक की भी धमकी भी देता.

हर फोन कॉल के बाद आरोपी सिम कार्ड बदल लेता. ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके. इस तरह उसने उत्तर प्रदेश के 36 जिलों की 113 महिलाओं को प्रताड़ित किया है. आखिरी महिला जिसे वो फोन करके परेशान कर रहा था वो कौशांबी जिले की ही थी. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने नंबर को ट्रेस कर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी को कौशांबी क्षेत्र के कोरियान गांव से पकड़ा गया. वह मूलतः इसी गांव का रहने वाला था.
आरोपी के खिलाफ़ यूपी के कानपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी, बलरामपुर, झांसी, गोंडा, महराजगंज, हमीरपुर समेत 36 जिलों में शिकायत दर्ज थी. इनमें सबसे अधिक 19 मामले लखनऊ के हैं. बाकी उन्नाव-कानपुर-अंबेडकरनगर में सात, प्रयागराज में छह, रायबरेली-सीतापुर में पांच महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई थी.
फेक आईडेंटिटी पर लेता था सिम
आरोपी ने गिरफ़्तार होने के बाद अपने बयान में कहा कि वो गांव से बाहर के खेतों में जाकर महिलाओं को फोन करता और वापस आकर सिम बदल देता. पुलिस ने आरोपी के पास से चार-पांच मोबाइल सेट्स और कुछ फेक आईडी कार्ड्स बरामद किए हैं.

इस घटना पर वुमन एण्ड चाइल्ड सिक्योरिटी ऑर्गनाइज़ेशन की एडिशनल महानिदेशक नीरा रावत का कहना है कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं 1090 हेल्पलाइन नंबर की मदद से प्रताड़ित करने और घूरने वाले आरोपियों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करवा रही हैं. ऐसी स्थिति में महिलाओं को डरना नहीं चाहिए बल्कि हेल्पलाइन की मदद से अपनी शिकायत दर्ज करवानी चाहिए.
म्याऊं: मार्क ज़करबर्ग ने भी नहीं सोचा होगा कि फेसबुक पर भाभियों के नंबर मांगे जाएंगे!