मुंबई में नए साल की पार्टी के दौरान 19 साल की लड़की की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मुंबई के खार इलाके में हुई. लड़की का नाम जान्हवी कुकरेजा है. वह ह्यूमन साइकॉलजी की स्टूडेंट थी. पार्टी भगवती हाइट्स हाउसिंग सोसाइटी की 10वीं मंजिल पर आयोजित की गई थी.
जान्हवी ने आरोपी जोगधंकर, जो उसका (जान्हवी) कथित बॉयफ्रेंड था और दीया पदांकर को संदिग्ध परिस्थिति में देख लिया था. फिर तीनों की बहस शुरू हो गई. इस बारे में पार्टी के बाकी लोगों को न पता चले इसलिए वो तीनों सीढ़ियों पर चले गए. म्यूज़िक लाऊड था, तो आवाज़ किसी को सुनाई नहीं दी. इसके बाद तीनों के बीच इतनी बहस हुई कि लड़ते-झगड़ते वो दूसरी मंजिल पर आ गए.
The incident occurred around 1.40am. My daughter’s skull was fractured. The police are conducting a detailed investigation, two suspects have been arrested: Mother of the 19-year-old woman who was murdered at a New Year party in Khar, Mumbai pic.twitter.com/5lAMgboSTZ
— ANI (@ANI) January 2, 2021
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जान्हवी के बाल खींचे गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. उसके सिर पर नुकीली चीज मारने का निशान भी है. शुरुआत में लोगों ने बताया कि दोनों आरोपियों ने जान्हवी को छत से धक्का दे दिया था. साथ ही जान्हवी को बेरहमी से पीटा था, इसी के चलते उसकी मौत हो गई. वहीं, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जान्हवी 12.30 बजे पार्टी से गई और ढाई बजे उसकी मौत हुई. सुबह किसी ने फोन करके पुलिस और जान्हवी के परिवार को सूचना दी. पुलिस को जान्हवी खून से लथपथ मिली थी. अस्पताल पहुंचने पर उसे डेड डिक्लेयर कर दिया गया था.
खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर गजानन काबुले ने बताया,
खार पश्चिम में बिल्डिंग की छत पर नए साल की पार्टी थी. कई दोस्त इकट्ठा हुए थे. पार्टी के अंत में जान्हवी और आरोपियों में लड़ाई हुई थी जिसमें कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई. हमने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पार्टी में मौजूद जान्हवी के सभी दोस्तों से पूछताछ चल रही है. जान्हवी की मां ने पार्टी आयोजित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. उनका कहना है कि घटना रात 1.40 पर हुई थी. उनकी बेटी के सिर में फ्रैक्चर था.
वीडियो देखें: अपनी ही छोटी बहन से वेश्यावृत्ति करवाने वाली ने सोचा भी न होगा राज़ ऐसे खुलेगा