केरल का मलप्पुरम. यहां रामपुरम जिले में एक मदरसा भवन का उद्घाटन था. इस उद्घाटन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दसवीं की एक स्टूडेंट को प्राइज देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया. ये बाद स्टेज पर मौजूद एक मुस्लिम नेता को इतनी खराब लगी कि वो आयोजकों पर भड़क गए. और उन्हें धमकाने लगे. इससे जुड़ा एक वीडियो 10 मई को फेसबुक पर पोस्ट किया गया है.
क्या है वीडियो में?
इंडिया टुडे के प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, मदरसा भवन के उद्घाटन में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पनक्कड़ सैयद अब्बास अली शिहाब मुख्य अतिथि थे. प्रोग्राम अच्छे से चल रहा था. सबको प्राइज भी दिए जा रहे थे. उसी समय दसवीं की एक छात्रा मशिदा पी वी को स्टेज पर बुलाया गया. और उसे प्राइज दिया गया. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की को प्राइज़ दिए जाने के बाद मुस्लिम नेता अब्दुल्ला मुसलियार (Abdulla Musaliyar) भड़क गए. वो लड़की को स्टेज पर बुलाने की बात से नाराज़ थे. वो आयोजकों पर चिल्लाने लगे, उन्हें डांटने लगे.
उन्होंने कहा,
“यहां लड़की को किसने बुलाया? अगली बार जब आप किसी लड़की को यहां बुलाएंगे तो मैं आपको (मैं कौन हूं) ये बताऊंगा. क्या आपको सामन्था के नियमों के अनुसार माता-पिता को नहीं बुलाना चाहिए? क्या आपने उन्हें फ़ोन किया? क्या यह फोटो में नहीं आएगा?”
प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो को लेकर एडवोकेट फातिमा ताहिलिया ने कहा,
“इस तरह के अपमान समाज में लंबे समय तक नफरत फैलाते है. क्या आप सभी को सफा फरवरी याद है? जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी के भाषण का खूबसूरती से अनुवाद किया था. लोगों को ऐसे ही मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करना चाहिए. जो लोग वहां बैठ कर अपमान को सहन कर रहे हैं, वो बाद में धर्म और नेताओं से नफरत कर सकते है.”
सोशल एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर ने अब्दुल्ला मुसलियार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा,
“इस तरह के भाषण हमारे कॉन्स्टिट्यूशन के खिलाफ हैं.”
खुद को धर्म का ठेकेदार मानने वाले ये लोग लड़कियों की प्रगति के प्रति ऐसी सोच रखते हैं. पढ़ाई में अच्छा करने वाली एक लड़की को प्राइज़ मिलता है, लेकिन उसे लेकर भी वो हंगामा करते हैं. जबकि, उनका उत्साह बढ़ाए जाने की ज़रूरत है.
ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं मनीषा ने लिखी है.
वीडियो UP चुनाव: प्रयागराज के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां अखिलेश और योगी पर क्या बोलीं?