आज यानी 27 जुलाई, 2020. इस दिन देश और दुनिया की खबरों में बहुत-सी महिलाएं छाई रहीं. अलग-अलग कारणों से. एक-एक करके उन महिलाओं के बारे में और उन खबरों के बारे में बताते हैं.
# शांता रंगास्वामी
खबरों में क्यों हैं?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जून-जुलाई में चार वनडे और दो T-20 मैचों के लिए इंग्लैंड जाना था. कोविड-19 के चलते यह टूर नहीं हो पाया. इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साउथ अफ्रीका और भारत की टीमों के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज प्लान की थी. यह सीरीज सितंबर में होनी थी और जुलाई फर्स्ट वीक तक BCCI इसके लिए तैयार भी था. लेकिन हाल ही में T20 वर्ल्ड कप खिसकने के बाद IPL-2020 के लिए BCCI को हरी झंडी मिली. फिर ख़बर आई कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड नहीं जाएगी.
BCCI के इस फैसले पर शांता रंगास्वामी ने भी सहमति दी है. उन्होंने कहा है कि टीम के पास प्रैक्टिस करने के लिए पर्याप्त वक्त नहीं है. उनका कहना है कि इस फैसले से लोगों को यह नहीं समझना चाहिए कि BCCI महिला क्रिकेट के प्रति कमिटेड नहीं है.

कौन हैं ये?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और BCCI एपेक्स काउंसिल की सदस्य हैं. एपेक्स काउंसिल यानी BCCI को चलाने वाली परिषद. रंगास्वामी इस परिषद में भारतीय क्रिकेटर्स असोसिएशन (ICA) की महिला प्रतिनिधि हैं.
# अमला शंकर
खबरों में क्यों हैं?
फेमस डांसर थीं. 24 जुलाई को 101 बरस की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

कौन हैं ये?
मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर थीं. बंगाल के जेस्सोर ज़िले में जन्म हुआ था. 11 साल की थीं, जब पहली बार पेरिस में फेमस डांसर उदय शंकर से मुलाकात हुई थी. वहीं से उन्होंने उदय के डांस ग्रुप को जॉइन किया और दुनियाभर में परफॉर्म करने निकल पड़ीं. कुछ साल बाद दोनों ने शादी कर ली और साथ में ही कई सारे डांस कोरियोग्राफ किए. 1948 में ‘कल्पना’ फिल्म में अमला ने एक्टिंग भी की थी.
# ओलिविया दे हैविलैंड
खबरों में क्यों हैं?
ब्रिटश अमेरिकन एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने 26 जुलाई के दिन 104 बरस की उम्र में आखिरी सांस ली.

कौन हैं ये?
1935 से 1988 तक फिल्मों में एक्टिव थीं. दो बार ऑस्कर जीत चुकी थीं. करीब 49 फिल्में की थीं और अपने ज़माने की बड़ी एक्ट्रेस में शामिल थीं. ‘गॉन विद दी विंड’ फिल्म 1939 में आई थी, इस फिल्म के अहम किरदारों को निभाने वालों में ओलिविया सबसे आखिरी तक जीवित रहीं.
# प्रियंका गांधी वाड्रा
खबरों में क्यों हैं?
सरकारी बंगला खाली करने से पहले बीजेपी के अनिल बलूनी को चाय पर बुलाया था, लेकिन वो तबीयत का हाल बताकर नहीं आ सके. फिर प्रियंका ने ट्वीट कर उनकी अच्छी सेहत की कामना की.

कौन हैं ये?
कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी हैं. औपचारिक तौर पर साल 2019 में ही राजनीति में आईं, जब कांग्रेस की महासचिव बनाई गईं. उसके पहले साल 2004 में जनरल इलेक्शन के दौरान मां सोनिया गांधी की कैंपेन मैनेजर थीं. राहुल गांधी के कैंपने में भी मदद की थी.
# करिश्मा तन्ना
खबरों में क्यों हैं?
‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी हैं. पहली बार इस शो को किसी लड़की ने जीता है.

कौन हैं ये?
इंडियन फिल्म-टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. कई रियलिटी शो में पार्ट ले चुकी हैं और उन्हें होस्ट भी कर चुकी हैं. साल 2001 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से एंट्री ली थी. पहली फिल्म ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरेवर’ की थी, जो साल 2005 में आई थी.
# ऐश्वर्या राय
खबरों में क्यों हैं?
कोरोना पॉजिटिव थीं, लेकिन अब रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. बेटी आराध्या के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं.

कौन हैं ये?
फेमस एक्ट्रेस हैं. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल किया था. दो फिल्म-फेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं. पद्मश्री से भी सम्मानित की जा चुकी हैं. एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से साल 1997 में की थी. इसी साल पहली हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ भी रिलीज़ हुई थी. तब से अभी तक फिल्मों में एक्टिव हैं. हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाती हैं.
वीडियो : कौन हैं ये महिलाएं, जिनकी खबरें पूरे दिन चर्चा में रहीं