The Lallantop
Advertisement

दुनिया के सबसे जादुई शब्द लिखने वाली लेखिका की इतनी छोटी सोच?

जेके रोलिंग पर फिर से ट्रांसफोबिक होने के आरोप लगे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
लोगों ने कहा कि रॉलिंग ने औरतों के पक्ष में तो बात रखी, लेकिन अपने ट्वीट में रूढ़ीवाद का परिचय दे दिया
font-size
Small
Medium
Large
15 दिसंबर 2021 (Updated: 15 दिसंबर 2021, 09:26 IST)
Updated: 15 दिसंबर 2021 09:26 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हैरी पॉटर. किताबों और फिल्मों की दुनिया की बेहतरीन फैंटेसी सीरीज़ में से एक. इस किताब की लेखिका जेके रोलिंग ने एक बार फिर विवादित ट्वीट किया है. सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई हैं. उन्हें ट्रांसफोबिक कहा जा रहा है. हुआ क्या है? स्कॉटलैंड में जेंडर रिकग्निशन को लेकर नए क़ानून बने. पुलिस स्कॉटलैंड का कहना है कि बलात्कार या किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न के मामले में अगर आरोपी ख़ुद को एक महिला के रूप में आईडेंटिफाई करता है, तो पुलिस अपने रिकॉर्ड में उसे महिला की तरह ही दर्ज करेगी. भले ही आरोपी ने क़ानूनी रूप से लिंग न बदला हो. द स्कॉटिश सन की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस क़दम का मक़सद है कि लोग जिस लिंग के साथ अपनी पहचान करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं. इस क़ानून का कुछ नारीवादी समूहों ने विरोध किया है. फेमिनिस्ट समूहों का कहना है कि इस क़ानून की वजह से डेटा सही रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा और आंकड़ों में औरतों की एक बुरी छवि बनेगी. हैरी पॉटर की लेखिका जेके रोलिंग ने ट्वीट किया,
"युद्ध शांति है. गुलामी स्वतंत्रता है. उपेक्षा ताक़त है. आपका बलात्कार करने वाला 'पीनस्ड व्यक्ति' एक महिला है."
पीनस्ड शब्द पीनस से बना है. पीनस्ड व्यक्ति मतलब वो व्यक्ति जिसके शरीर में पीनस है. क़ानून जानने के बाद आप तंज़ समझ गए होंगे.

इंटरनेट की जनता रोलिंग को ट्रांसफोबिक क्यों कह रही है?

लोगों का कहना है कि रोलिंग ने ट्रांस समुदाय के प्रति बेहद असंवेदनशील टिप्पणी की है. उन्होंने औरतों के पक्ष में तो बात रखी, लेकिन अपने ट्वीट में रूढ़ीवाद का परिचय दे दिया.  ब्रिटिश फैब्रिक मूर्तिकार और डिज़ाइनर डेनियल लिस्मोर ने ट्वीट किया,
"प्रेम शांति है. स्वीकृति स्वतंत्रता है. समझ एक ताक़त है. ट्रांस महिलाएं समाज के लिए ख़तरा नहीं हैं. जेके रॉलिंग को मासूम खूबसूरत लोगों के एक पूरे समूह के प्रति नफरत फैलाना पसंद है."
कुछ लोगों ने रोलिंग को समझाने की भी कोशिश की. अमेरीका के वकील और पत्रकार सेथ अब्रामसन ने लिखा,
"माफ़ करें जेके! लेकिन अगर एक सेल्फ़-डिस्क्राइब्ड ट्रांस (कथित) बलात्कारी सच में एक ट्रांस व्यक्ति है, तो यहां कोई नुक़सान या ग़लत नहीं है. नीति केवल उचित रिकॉर्ड कीपिंग सुनिश्चित करती है. और अगर संदिग्ध व्यक्ति ट्रांसजेंडर होने का झूठा दावा करता है, तो उस झूठ का इस्तेमाल उनके खिलाफ मुकदमे में किया जाएगा."
कैरोलिनस क्लीन एनर्जी एसोसिएशन के जनरल काउंसल जॉन बर्न्स ने रोलिंग पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया,
"कल्पना कीजिए कोई प्रोफेसर अम्ब्रिज जैसा एक निंदनीय पात्र गढ़े और फिर हमेशा के लिए वैसा ही बन जाए."
Imagine inventing as reprehensible a character as Prof. Umbridge and then deciding to be her forever. — JohnBurnsNC (@johnburnsnc) December 13, 2021

जेके रोलिंग और ट्रांसफोबिया

यह पहली बार नहीं है जब रोलिंग पर ट्रांसफोबिया का आरोप लगे हैं. जून 2020 में, उन्होंने "people who menstruate" को लेकर विवादित ट्वीट किया था. महिलाओं को तो पीरियड्स होते ही हैं, साथ ही कई ट्रांसजेंडर्स को भी पीरियड्स होते हैं. कई ट्रांस पुरुष यानी महिला से पुरुष बनने वाले लोगों को पीरियड्स होते है. तब तक जब तक उनका यूटरस निकाला नहीं गया हो. इसलिए कई जगहों पर "people who menstruate" टर्म का इस्तेमाल किया जाता है. इस पर जेके रोलिंग ने ट्वीट किया था,
'पीपल हू मेंस्ट्रुएट, मुझे यकीन है कि ऐसे लोगों के लिए एक शब्द हुआ करता था. कोई मेरी मदद करे. वुमबेन, विमपंड, वूमड? '
यानी रोलिंग कहना चाह रही थीं कि जिनको पीरियड होते हैं उनके लिए वुमन या विमन शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है. तब उन्होंने इस फैक्ट को नज़रअंदाज़ कर दिया था कि ट्रांसजेंडर्स को भी पीरियड्स होते हैं. लोगों ने आपत्ति जताई थी कि पहली बात तो ये कि जेके रोलिंग पीरियड से एक औरत को डिफाइन नहीं कर सकती हैं. कई औरतों को पीरियड्स नहीं होते हैं. लोगों ने आपत्ति ये भी जताई थी कि सेक्स को केवल महिला या पुरुष में बांट देना उचित नहीं है, ये हमारी सोच को संकुचित बनाता है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement