The Lallantop
Advertisement

सिर पर बाल कम हैं या गंजेपन से छुटकारा चाहिए तो ये ज़रूर पढ़ें

इस ट्रीटमेंट से आपके सिर पर बाल वापस आ जाएंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से पहले इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि बाल झड़ना रुक चुके हों
font-size
Small
Medium
Large
4 फ़रवरी 2021 (Updated: 4 फ़रवरी 2021, 12:17 IST)
Updated: 4 फ़रवरी 2021 12:17 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.

प्रथम जयपुर के रहने वाले हैं. उम्र 25 साल है. उनका हमें मेल आया. 22 की उम्र से उनको हेयर लॉस शुरू हो गया. तीन साल के अंदर उनके सिर के आगे के सारे बाल गिर गए. कई डॉक्टर्स को दिखाया. दवाइयां खाईं. शैम्पू, तेल सब इस्तेमाल कर लिया. पर कोई फ़ायदा नहीं हुआ.
हेयर लॉस. कम उम्र में गंजापन. इनसे बचने के कई तरीके मौजूद हैं. पर कुछ लोगों में कई वजहों से ये तरीके काम नहीं आते. कई लोग सिर पर बाल कम या न होने पर सहज महसूस नहीं करते. जैसे प्रथम. वो चाहते हैं कि कुछ भी करके उनके बाल वापस आ जाएं. इसके चक्कर में उन्होंने काफ़ी पैसा बर्बाद किया. पर कुछ हुआ नहीं. अब वो हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में सोच रहे हैं. और चाहते हैं हम इससे जुड़ी सही जानकारी उन तक पहुंचाएं. हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर हमें और भी कई लोगों के मेल आते रहे हैं. वो जानना चाहते हैं कि ये कैसा होगा, कितना ख़र्चा आएगा, ये बाल सिर पर टिके रहेंगे या नहीं. तो चलिए इन सारे सवालों के जवाब जानते हैं एक्सपर्ट्स से.
क्या होता है हेयर ट्रांसप्लांट?
ये हमें बताया डॉक्टर प्रदीप ने.
Best Hair Transplant And Hair Loss Treatment In India By- Expert Surgeons डॉक्टर प्रदीप सेठी, हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन, यूजेनिक्स हेयर साइंसेज़, नई दिल्ली


-हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी टेक्नीक है जिसमें जिंदा टिश्यू (ऊतक) एक जगह से निकालकर दूसरी जगह प्लांट किया जाता है
-सिर के पीछे और साइड के बाल जल्दी गिरते नहीं हैं
-सिर के सामने और बीच के बाल जल्दी गिर सकते हैं, गंजापन हो सकता है
-गंजापन जहां नहीं होता, वहां के बालों को लेकर जहां स्किन खाली होती है, वहां लगाएं जाते हैं
-मकसद होता है कि खोपड़ी की स्किन भर जाए और खाली न दिखें
कैसे किया जाता है हेयर ट्रांसप्लांट?
-अगर सिर के पीछे बाल कम होते हैं तो बाल दाढ़ी से निकाले जाते हैं
-कई बार शरीर के बाकी हिस्सों से भी बाल निकाले जाते हैं, पर वो इतना असरदार नहीं होता
-बालों को पूरा रूट से निकाला जाता है
-स्किन समेत निकाला जाता है
-उसी को सिर पर मौजूद खाली जगह पर लगाया जाता है पर बहुत ध्यान देकर
-पतले बाल कहां जाएंगे, मोटे बाल कहां जाएंगे, डबल बाल कहां जाएंगे इस बात को ध्यान में रखा जाता है
-सामने के बाल बहुत पतले और सिंगल होते हैं
-इस बात का ध्यान देना होता है कि इन बालों को निकालकर कहां लगाया जाएं
Hair Transplants: All Your Questions Answered अगर सिर के पीछे बाल कम होते हैं तो बाल दाढ़ी से निकाले जाते हैं


-पीछे के बाल थोड़ा डार्क होते हैं, इसलिए देखना पड़ता है उन्हें कहां लगाया जाए
-हेयर ट्रांसप्लांट बहुत प्लानिंग के साथ करना पड़ता है
-40 या 60 साल में वो कैसे नेचुरल दिखेंगे, इसको ध्यान में रखना होता है
-इस बात का ध्यान रखा जाता है कि जहां से बाल निकाले गए हैं वहां कोई साइड इफ़ेक्ट ना हो
-जहां किया गया है वहां नेचुरल दिखना चाहिए, घना दिखना चाहिए, खोपड़ी नहीं दिखनी चाहिए
हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारी आपको पता चल गई. अब बात करते हैं कुछ ऐसी टिप्स की जो डॉक्टर्स हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से पहले और बाद में लोगों को देते हैं. और साथ ही जानते हैं इसमें ख़र्चा कितना आता है.
टिप्स
ये हमें बताईं डॉक्टर अरिका ने.
How to Shampoo Hair by Dr. Arika Bansal | Eugenix Hair Transplant Sciences by Hair Transplant Podcast By-Dr. Pradeep Sethi And Dr. Arika Bansal @ Eugenix Hair Sciences • A podcast on Anchor डॉक्टर अरिका बंसल, को-फाउंडर, यूजेनिक्स हेयर साइंसेज़, नई दिल्ली


-हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करने से 2 या 3 दिन पहले शराब और स्मोकिंग एकदम नहीं करनी चाहिए
-बालों में कोई तेल ना लगाएं
-नॉर्मल शैम्पू इस्तेमाल करें
-बालों को ट्रिम न करें
-सर्जरी करवाने से पहले इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि बाल झड़ना रुक चुके हों
-हेयर लॉस को रोकने के लिए दवाइयां दी जाती हैं
-ट्रांसप्लांट करवाने से पहले ज़रूरी है कि मौजूदा बालों को झड़ने से रोकें, फिर ट्रांसप्लांट करवाएं. ये सबसे बेस्ट है
-हेयर ट्रांसप्लांट के एक हफ़्ते बाद तक, जहां नए बाल लगाए गए हैं, वहां किसी भी तरह की रगड़ नहीं लगनी चाहिए. उन्हें छूने से भी बचें
-उस एरिया में छिड़कने के लिए डॉक्टर्स एक स्प्रे देते हैं, जो हर 2 से 3 घंटे में इस्तेमाल करना है
-इससे वो एरिया ड्राई नहीं होगा
-पपड़ी नहीं जमेगी
-बालों की जड़ों को फ़ायदा पहुंचेगा
-जहां से बाल निकाले गए हैं उसको बीटाडीन स्क्रब से साफ़ करें
ख़र्चा
-हेयर ट्रांसप्लांट में जो ख़र्च आता है वो निर्भर करता है कि आपके सिर पर गंजापन कितना ज़्यादा है
-जितने ज़्यादा बाल ट्रांसप्लांट करने पड़ते हैं, ख़र्चा उस हिसाब से बढ़ जाता है
Hair Loss, Reasons, Signs & Hair Transplant | GOMEDIRAN हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करने से 2 या 3 दिन पहले शराब और स्मोकिंग एकदम नहीं करनी चाहिए


-हर क्लिनिक का अपना रेट होता है. ये निर्भर करता है कि वो किस तरह का सामान सर्जरी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं
-डॉक्टर के अनुभव का भी फ़र्क पड़ता है
-हर क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट का ख़र्चा अलग-अलग होगा
-अगर बहुत ही कम बाल लगाए जा रहे हैं तो ख़र्चा 60-70 हज़ार रुपए होगा
-अगर बाल बहुत ज़्यादा लगाए जा रहे हैं तो ख़र्चा 8-11 लाख तक हो सकता है
उम्मीद करते हैं ये सारी जानकारी उन लोगों के काम ज़रूर आएगी जो हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहते हैं.


वीडियो

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement