The Lallantop
Advertisement

सर्दियों में स्किन भयंकर ड्राई होती है, तो ये फेस पैक्स आपके लिए हैं

ये एक मिथ है कि फेसपैक से स्किन ड्राई होती है.

Advertisement
Img The Lallantop
Facepack Image
7 दिसंबर 2021 (Updated: 8 दिसंबर 2021, 07:34 IST)
Updated: 8 दिसंबर 2021 07:34 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है और साथ ही सर्दियों का मौसम भी. सर्दियों के मौसम में स्किन से जुड़ी जो सबसे बड़ी परेशानी हम फेस करते हैं वो है ड्रायनेस.  चाहे स्किन ऑयली हो या ड्राई विंटर ड्रायनेस हर किसी के लिए एक बड़ा कंसर्न होता है. ड्राई स्किन देखने में तो डल लगती ही है, साथ ही स्किन से जुड़ी कई दूसरी प्रॉब्लम्स का कारण भी बनती है . तो हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे होम मेड फेस पैक जो विंटर ड्रायनेस दूर करके आपकी स्किन को साफ और सॉफ्ट बनाने में मदद करेंगे, वो भी बजट में.
Dry Skin
सर्दियों में त्वचा हो जाती है रूखी और बेजान. सोर्स - Freepik

कॉफ़ी मास्क
थका महसूस करने पर फ्रेश फील करने के लिए तो आपने कई बार कॉफ़ी पी होगी लेकिन अब कॉफ़ी के फेस पैक से आपकी स्किन को एक फ्रेश फील दीजिये. इसके लिए आपको चाहिए -
-एक छोटी चम्मच कॉफ़ी
-शहद और दूध
इन तीनों इंग्रिडिएंट्स को एक बाउल में मिक्स कर लीजिये और चेहरे पर लगाकर इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिये. उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लीजिये. कॉफ़ी आपकी स्किन को नरिश करने का काम करेगी और ब्लड फ्लो बढ़ाकर आपके चेहरे की पफीनेस को कम करने में मदद करेगी.
Coffee Mask
सर्दियों में आपकी ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है कॉफ़ी मास्क. सोर्स-  Freepik

कर्ड फेस पैक
जैसे दही की मौजूदगी आपके खाने का स्वाद बढ़ा देती है वैसे ही आपके स्किन केयर के लिए भी दही बेहद ज़रूरी है. इसके लिए आपको चाहिए-
-दो चम्मच दही
-एक चुटकी हल्दी और शहद
इन तीनों चीज़ों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाइये और 20 मिनट के बाद इसे धो दीजिये.आप इस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करेगा और हल्दी एंटीबैक्टीरियल एजेंट की तरह काम करेगी जो एक्ने से लड़ने में मदद करेगा.
हनी मास्क
इसके लिए आपको चाहिए:
- एक चम्मच शहद
- गुलाब जल
- नींबू
आप इन तीनों इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करके अप्लाई करें और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार अप्लाई कर सकते हैं और हो गई आपकी स्किन विंटर रेडी.
बेसन फेस पैक
किचन में रखा बेसन एक मल्टी टैलेंटेड इंग्रिडिएंट है. आप इससे कढ़ी और पकौड़े तो बनाते ही हैं इसके अलावा आप स्किन की ड्रायनेस दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको चाहिए :
-एक चम्मच बेसन
-कच्चा दूध और एक चुटकी हल्दी 
तीनों चीज़ों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पर लगा लें.  जब ये थोड़ा सूख जाए तो हल्के हाथ से स्क्रब कर लें और चेहरे को धो लें. आपको एक अलग ग्लो नज़र आने लगेगा.

thumbnail

Advertisement