The Lallantop
Advertisement

फार्महाउस में 18 दिन बंधक बना मेडिकल की तैयारी कर रही लड़की से गैंगरेप!

गुजरात का मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Advertisement
Img The Lallantop
1 जनवरी 2022 (Updated: 1 जनवरी 2022, 10:25 IST)
Updated: 1 जनवरी 2022 10:25 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
गुजरात में मेडिकल की तैयारी कर रही 20 साल की एक लड़की से कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि तीन लोगों ने उसे 18 दिनों तक एक फार्महाउस में बंद रखा और उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. क्या है मामला? टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने 12वी में अच्छे मार्क्स हासिल किए थे. वह पिछले कुछ समय से NEET (NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST)की तैयारी कर रही थी. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की राजकोट में पढ़ाई करती थी. लेकिन उसका बोटाद जिले में अपने गांव आना जाना लगा रहता था. इस दौरान वह तीन आरोपियों में से एक के संपर्क में आई. 9 दिसंबर को लड़की एक आरोपी के साथ उसके फार्महाउस पर गई. उस फार्महाउस में उस परिचित पुरुष के 2 दोस्त पहले से मौजूद थे. पीड़िता ने बताया कि उन लोगों ने ज़बरदस्ती उसे वहां बांधे रखा फिर शराब पीकर बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आरोपियों ने 26 दिसंबर को लड़की को छोड़ा. धमकी दी कि वह यहां से अपने घर ना जाकर सीधे राजकोट जाएगी. आरोपियों ने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वो उसके माता-पिता और बहन को जान से मार देंगे. पीड़िता जामनगर में अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई. उसके सारी बातें बताई. वे उसे सरकारी अस्पताल ले गए. इसके बाद पीड़िता ने जामनगर पुलिस को बयान दिया.जामनगर पुलिस ने बोटाद पुलिस को सूचना दी इसके बाद वहां FIR दर्ज हुई. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस घटना की जांच से जुड़े एक पुलिस ऑफिसर का कहना है,
हमने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल वे पुलिस रिमांड पर हैं. मामले की जांच की जा रही है. एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल पीड़िता की काउंसलिंग कर रही हैं.
पुलिस का कहना है कि पीड़िता मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही है. उसने दो बार NEET दी थी लेकिन सफलता नहीं मिली. वह राजकोट में रह रही थी और NEET की तैयारी कर रही थी. आरोपी भी उसी गांव के हैं और पीड़िता को जानते हैं. पीड़िता अक्सर अपने परिवार के सदस्यों को बताए बिना घर छोड़ देती थी. इसलिए उसके कई दिनों तक गायब रहने के बाद भी घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखवाई.

thumbnail

Advertisement