हाल में मीठी ईद मनाई गई थी. अब त्योहार वाले दिन लोग एक-दूसरे को विश करते ही हैं. तो वैसे ही एक लड़की ने ईद की मुबारकबाद देने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर लगाई. लड़की का नाम नीता मान लीजिए. तो नीता ने एक पोस्ट डाली, सज-धज कर. आदाब की मुद्रा में ईद की मुबारकबाद दी.

बस. इसी के बाद कई लोगों को मिर्ची लग गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया. लड़की के पोस्ट के स्क्रीनशॉट लिए गए. उन्हें अलग-अलग ग्रुप्स में डाला गया. लोगों से कहा गया, कि इसे ट्रोल करो. ‘हिन्दू’ होकर ‘ईद’ की बधाई कैसे दे सकती है ये लड़की. कमेंट्स सेक्शन में लोगों ने नीता को भद्दी-भद्दी गालियां दीं.

इसके बाद नीता के फेसबुक ही नहीं, इंस्टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट पर भी धावा बोल दिया गया. उनका नंबर निकाला गया, और लोगों में बांट दिया गया. लगातार उन्हें कॉल किए गए.

नीता के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पोस्ट डालनी शुरू की. कहा गया कि इन आईडीज़ को रिपोर्ट किया जाएगा. उन नम्बरों को भी जिन्होंने नीता को लगातार कॉल किए हैं.

इस वक़्त नीता ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स बंद कर रखे हैं. इस जहरीली ट्रोलिंग के बाद उनके नंबर पर बात करना भी मुश्किल हो रहा है. उनसे संपर्क करने की कोशिश जारी है. अगर वो इस मामले में पुलिस कम्प्लेंट दर्ज कराती हैं, या आगे कोई डेवलपमेंट होता है तो उसकी जानकारी यहां स्टोरी में जोड़ दी जाएगी.
(चूंकि इस वक्त नीता की प्रोफाइल और उनसे जुड़ी आईडी लगातार ट्रोल हो रही हैं, उन्हें जहरीले मैसेज भेजे जा रहे हैं, इसलिए उनकी आईडी और उनसे जुड़ी जानकारी हम पब्लिक नहीं कर रहे हैं.)
वीडियो:पाकिस्तान की इस मॉडल की प्लेन क्रैश में मौत हो गई, लोग बहस कर रहे कि जन्नत मिलेगी या नहीं?