The Lallantop
Advertisement

डेटिंग ऐप पर मिली लड़की ने लड़के को सवालों की लिस्ट भेजी, ट्विटर की मौज आ गई

सवाल ऐसे हां कहकर भी फंसे, न कहकर भी फंसे?

Advertisement
Img The Lallantop
हिंज एक डेटिंग ऐप है, जैसे टिंडर औप बम्बल
font-size
Small
Medium
Large
10 जनवरी 2022 (Updated: 10 जनवरी 2022, 14:07 IST)
Updated: 10 जनवरी 2022 14:07 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
प्रेम ढूंढना बहुत मुश्किल है. बड़े-बड़े लिक्खाड़ों ने प्रेम के बारे में क्या कुछ नहीं लिखा. कहानी, कविताओं, शेर-ओ-शायरी से लेकर फिल्मी गानों में लोगों ने अपने-अपने हिसाब से प्रेम की व्याख्या की है. लेकिन कोई भी नया रिश्ता अपने साथ जितना नयापन लाता है उतनी ही असहजता भी लेकर आता है. और जब आप ऑनलाइन प्रेम खोजने निकलते हैं तो सिक्योरिटी का रिस्क भी लेकर आता है.
डेटिंग ऐप्स के दौर में कैज़ुअल का चलन तेज़ी से बढ़ा है. और अगर लड़का-लड़की दोनों राज़ी हैं तो ये भी बढ़िया है. लेकिन कई बार होता है कि दोनों 'सेम पेज' पर नहीं होते और उससे हो जाती है दिक्कत. और इसी दिक्कत से बचने के लिए एक लड़की ने नायाब तरीका निकाल लिया. वो गूगल फॉर्म्स पर गई और उसने सवालों की लिस्ट तैयार कर ली. भेज दिया बंदे को.
अब उस बंदे ने सवालों का स्क्रीनशॉट डाल दिया ट्विटर पर. उसने बताया कि हिंज पर मिली एक लड़की ने उसे ये फॉर्म भेजा है.
सवाल कुछ ऐसे थे -
# नाम (मुझे पता है यह फॉर्मल है, पर जो है सो है)
# क्या तुम इमोशनली उपलब्ध हो?
# क्या भविष्य में तुम्हारा डेट करने का इरादा है?
# क्या तुम सीरियस रिलेशनशिप  टाइप व्यक्ति हो?

बात ट्विटर पर आई तो दूर तलक पहुंची

इस ट्वीट आने के बाद, कई लोगों ने लड़की की तारीफ़ की. कहा- रिश्ता क्लैरिटी से शुरू हो तो अच्छा होता है. कई लोगों ने तो इस फ़ॉर्म की लिंक भी मांगी. एक यूज़र ने तो अरेंज मैरिज के लिए फ़ॉर्म मांग लिया.
ट्विटर स्क्रीनशॉट
ट्विटर स्क्रीनशॉट

ट्विटर की जनता को लगा कि यह फ़ॉर्म बहुत ज़रूरी है. लिखा,
"ईमानदारी से कहूं तो डेटिंग ऐप्स में 'इमोशनली अवेलेबल', 'इमोशनली अनअवेलेबल' और 'करेंट रिलेशनशिप स्टेटस' का विकल्प होना चाहिए. यह हमारे सभी जीवन को इतना आसान बना देगा."


लड़की ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया. लिखा,
"अरे! तुमने इसे ट्वीट कर दिया!?!? मुझे लगा कि मैं अपने उम्मीदवारों पर भरोसा कर सकती हूं."

पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं

इसी ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में सिमरन नाम की यूज़र ने भी एक ऐसा ही फ़ॉर्म डाला. सिमरन ने बायो में लिखा है कि वह 20 साल की हैं और एक इंटीरियर डिज़ाइनर स्टूडेंट है. सिमरन का फ़ॉर्म इस से भी एक क़दम आगे है. वह थोड़ी और क्लैरिटी चाहती हैं. उन्हें लड़के के पॉलिटिकल व्यूज़ मतलब है. इसीलिए फ़ॉर्म में एक सवाल है - "क्या तुम्हें मोदी पसंद है?"
सिमरन अपने पार्टनर से यह भी जानना चाहती हैं कि क्या वे ईमानदार हैं? क्या वे वैक्सीनेटेड हैं?
मार्च 2021 में भी ऐसा ही एक मामला आया था. टिंडर की एक यूज़र ने भी ऐसा ही कुछ किया था. यूना नाम की इस यूज़र ने अपने साथ डेटिंग ऐप पर मैच हुए लोगों को एक फ़ॉर्म भेजा. फ़ॉर्म में बक़ायदा डिस्क्रिप्शन लिखा था.
"अगर आपको यह फ़ॉर्म मिला है, इसका मतलब हम एक डेटिंग एप पर मैच हुए हैं. अपने बारे में मुझे कुछ बताइए. यह स्मॉल टॉक से तो बेहतर ही है?"
पंच लाइन, पिकअप लाइन की दुनिया में फ़ॉर्म भरना एक सहज तरीक़ा हो सकता है. आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें बताइए.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement