आंध्र प्रदेश से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को सरेआम तलवार से हमला करके मार डाला. मर्डर काफी व्यस्त रोड पर हुआ. जिस तरह से लड़की ने वारदात को अंजाम दिया, वो रोंगटे खड़े करने वाला है.
घटना आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में सोमवार शाम को हुई. इंडिया टुडे संवाददाता आशीष पांडे के अनुसार, मृतक की पहचान 22 साल के टाटाजी नायडू के रूप में हुई, जो थाडेपल्लिगुडम का रहने वाला था. हत्या करने की आरोपी लड़की 21 साल की है. उसका नाम पवनी है. वह मालकापल्ली गांव की रहने वाली है.
फोन पर बात करती रही
वेस्ट गोदावरी जिले के कोवूर इलाके में कापवराम से धर्मवारम तक एक सड़क जाती है. सोमवार 11 जनवरी की शाम को टाटाजी नायडू बाइक से उसी रास्ते से जा रहा था. चश्मदीदों के मुताबिक, रास्ते में भीड़ के बीच पवनी तलवार लेकर खड़ी थी. वह फोन पर बात कर रही थी. जैसे ही टाटाजी उसके सामने आया, पवनी ने तलवार से उस पर वार किया. टाटाजी मोटर साइकल से गिर गया. तलवार लगने से उसका काफी खून बह गया. हालांकि इस सबसे विचलित हुए बिना पवनी फोन पर बात करती रही. वह मौका ए वारदात से फरार नहीं हुई. पुलिस के आने तक वहीं पर रही. उसने गिरफ्तारी का विरोध भी नहीं किया.
‘इग्नोर करने लगा था बॉयफ्रेंड’
आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के एसपी के. नारायण ने बताया कि यह कत्ल बॉयफ्रेंड द्वारा ब्लैकमेल और परेशान किए जाने का परिणाम लग रहा है. उन्होंने कहा,
लड़का और लड़की एकदूसरे को लंबे वक्त से जानते थे. दोनों इंटरमीडिएट में पढ़ाई के दौरान से ही रिलेशनशिप में हैं. लिवइन में भी रहे हैं. हाल ही में लड़के ने लड़की को इग्नोर करना शुरू कर दिया था. उसने लड़की से शादी करने से भी मना कर दिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि वह लड़की को परेशान भी कर रहा था. लड़की को ब्लैकमेल कर पैसे मांगा करता था. इसी से परेशान होकर लड़की ने यह कदम उठाया.
पुलिस ने लड़के की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. लड़की को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है.
वीडियो – एक्स बॉयफ्रेंड से परेशान लड़की पुलिस थाने की जगह सीधा कोर्ट पहुंच गई