पश्चिम बंगाल का हूगली जिला. यहां के चुंचड़ा थाने इलाके से फ्लिपकार्ट के एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया गया है. उस पर सात से ज्यादा महिलाओं के रेप का आरोप है. इलाके के लोगों ने इस डिलीवरी बॉय को ‘सीरियल रेपिस्ट’ नाम दिया है. उसके साथ उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है.
इंडिया टुडे से जुड़े इंद्रजीत कुंडू की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ट्राइकॉन पॉर्क इलाके का रहने वाला है. उसका नाम बिशाल बरमा है. वह फ्लिपकार्ड में डिलीवरी ब्यॉय के तौर पर काम कर रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक,
“बिशाल फीडबैक के नाम पर महिलाओं को वीडियो कॉल करता था. कॉल के दौरान वह महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो कैप्चर कर ले लेता था. इसके बाद वह उन्हें ब्लैकमेल करता था. अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था.”
कोई रास्ता न देख सात से ज्यादा महिलाओं ने उसके साथ संबंध बनाए, ताकि वो उनकी तस्वीरें या वीडियो बाहर लीक न कर दे. यह भी सामने आया है कि आरोपी बिशाल महिलाओं को डरा-धमकाकर उनके गहने भी लूट लेता था. इस काम में उसका दोस्त सुमन मंडल भी साथ देता था.
चुंचुड़ा पुलिस को गुप्त सूत्रों से बिशाल की शिकायत मिली थी. सूचना के आधार पर 20 फरवरी की रात को पुलिस ने एक घर में छापा मारा. घर में बिशाल के साथ एक महिला मौजूद थी. महिला ने आरोप लगाया कि बिशाल उसे धमकी देकर उसका रेप करने की कोशिश कर रहा था. तलाशी में पुलिस को बिशाल के पास से कई चिप और उनमें कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियोज़ मिले. एक वीडियो में विशाल बंदूक की नोक पर एक महिला के साथ जबरदस्ती कर रहा था. इन सबके आधार पर पुलिस ने बिशाल को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस थाने में पूछताछ पर बिशाल ने अपने दोस्त सुमन मंडल का नाम भी बताया. पुलिस ने सुमन को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं बिशाल की मां ने इस मामले में कहा कि उसे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए.
पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले साल अक्टूबर में गुरूग्राम पुलिस ने चार डिलीवरी ब्यॉय को एक 32 साल की महिला का रेप करने के आरोप में अरेस्ट किया था. आरोपियों ने महिला का रेप करने के बाद उसे पीटा भी था, जिससे पीड़िता के सिर में चोट आई थी. पीड़िता काफी दिनों तक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती रही. इसी तरह साल 2019 में नोएडा की एक महिला ने अमेजन के एक डिलीवरी ब्यॉय पर उसे हिप्नोटाइज करके रेप करने का आरोप लगाया था.
वीडियो- भोपाल: रेप की कोशिश में बेरहमी से पीट-पीटकर तोड़ दी लड़की की रीढ़ की हड्डी