The Lallantop
Advertisement

स्किन पर दाने होते हैं? सौंफ की ये ट्रिक अपनाइए, चेहरा एकदम साफ हो जाएगा

सौंफ से बने टोनर और फेस पैक कई स्किन प्रॉब्लम्स का जवाब हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
सौंफ में छिपा है कई स्किन प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन
18 जनवरी 2022 (Updated: 18 जनवरी 2022, 13:50 IST)
Updated: 18 जनवरी 2022 13:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सब चाहते हैं कि उनकी स्किन सॉफ्ट और बेदाग हो. और तो और ये आपके शरीर के हेल्दी होने की निशानी भी होती है. हम फ्लॉलेस स्किन के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. तरह-तरह की क्रीम लगाने से लेकर कॉस्मेटिक और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स तक. कई बार तो स्किन पर कोई खास बदलाव नहीं दिखते और दिखते भी हैं तो वो टेम्पररी होते हैं.  हमारा देश न दादी-नानी के नुस्खों वाला देश है और यहां कई परेशानियों का इलाज तो हमारे किचन में ही छिपा हुआ है. आज  हम आपको बताएंगे लगभग हर किचन में मिलने वाले सौंफ के ब्यूटी बेनिफिट्स.
सौंफ में आयरन, कॉपर, जिंक और कैल्शियम पाया जाता है. सौंफ आपके डाइजेशन को तो ठीक करता ही है साथ ही आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है. आप घर पर रखे सौंफ से बड़ी ही आसानी से टोनर, स्क्रब और पैक बना सकते हैं (Fennel Seeds Beauty Benefits).
Skin Toner
सौंफ से बना टोनर देगा चेहरे को फ्रेशनेस
फेस टोनर सौंफ में एस्‍ट्रिंजेंट इफेक्‍ट्स होते हैं. ये स्किन से निकलने वाले ऑयल को कम करता है. ऑयली स्किन वालों के लिए ये बड़े काम का है. आप घर पर ही इसका फेस टोनर बना सकती हैं. अगर आप मॉर्निंग पफीनेस से परेशान हैं तो सौंफ की एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टी इसे कम करने में मदद कर सकती हैं.
इसके लिए आपको चाहिए:
2 बड़ा चम्‍मच सौंफ
पानी
गुलाब जल
टोनर बनाने का तरीका:
आपको एक बर्तन में पानी में सौंफ डाल कर उसे उबालना है. जब वो ठंडा हो जाए तो उसमें रोज वॉटर मिलाएं और इसे एक स्‍प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें. ठंडा होने पर आप इसे कॉटन पैड की मदद से इस्तेमाल कर सकती हैं.  या जब स्किन डल फील करे तो ये टोनर डायरेक्ट अपने फेस पर स्प्रे कर सकते हैं. ये पॉल्यूशन की वजह से बेजान हो चुकी स्किन में जान डालने का काम करेगा.
Facial Steam
स्टीम से पोर्स में जमी गंदगी निकलेगी बाहर
सौंफ के पानी की स्टीम ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए आप सौंफ के पानी की स्टीम ले सकते हैं. ये बहुत ही सिंपल है . इसके लिए एक बर्तन में पानी और सौंफ डाल कर उबालें. इस पानी से 5 मिनट तक स्टीम ले सकती हैं.  स्टीम लेने के बाद सॉफ्ट तोलिये से चेहरे को पोछ लें. ड्राई स्किन के लिए सौंफ के पानी का स्टीम बहुत ही फायदेमंद है. फेस स्क्रब सौंफ का स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच पानी और एक चम्मच सौंफ का पाउडर लें और इसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें. स्क्रब करने से चेहरे पर जमी गन्दगी दूर हो जायेगी और डेड स्किन निकल जायेगी. ये आपके चेहरे को एक्सफोलिएट करेगा जिससे आपका चेहरा ग्लोइंग और खिला खिला नज़र आने लगेगा.
Facial Pack
सौंफ और ओट्स से बना फेस पैक बढ़ाएगा ग्लो- Freepik
फेस पैक सौंफ का फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए:
1 छोटा चम्‍मच सौंफ पाउडर
2 छोटा चम्‍मच ओट्स
2 छोटा चम्‍मच गुलाब जल
सौंफ का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले सौंफ, ओट्स और उबला हुआ पानी लें. इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं. इस मिक्सचर को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं. बाद में पानी से चेहरा धो लें.
तो देखा आपने सौंफ कितना फायदेमंद है. अब बस झट से इन्हें ट्राई करें और मुझे बताएं कि आपको ये टिप्स कैसी लगीं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement