सिंथिया डी रिची. अमेरिकी ब्लॉगर हैं. लंबे समय से पाकिस्तान में रह रही हैं. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पूर्व मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. रिची का दावा है कि ये सब उनके साथ साल 2011 में हुआ था, जब वह इस्लामाबाद के राष्ट्रपति भवन में वीजा के काम से गई थीं. इस बारे में उन्होंने कई ट्वीट किए हैं. और फेसबुक लाइव भी किया है. रिची का आरोप है कि ये सब उनके साथ तब हुआ जब आसिफ अली ज़रदारी राष्ट्रपति थे. PPP यानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार थी. आसिफ अली जरदारी, बेनज़ीर भुट्टो के पति हैं.
पहला ट्वीट-
जरदारी की PPP की ओर से मुझे धमकाया जाता रहा है. क्यों? क्योंकि वह जानते हैं कि कुछ सालों पहले पार्टी के शीर्ष पदों पर आसीन रहे नेताओं ने मेरा रेप और उत्पीड़न किया है. वो नहीं चाहते हैं कि ये बात दुनिया जाने.
#ZardarisFilthyPPP keeps threatening me. Why? Because they know that over the years I have been raped/assaulted by men in the highest ranks of PPP. They don’t want the world to know.
I have decided to go live on facebook in approximately 30 minutes & continue to tell my story.
— Cynthia D. Ritchie (@CynthiaDRitchie) June 5, 2020
दूसरे ट्वीट में बताती हैं कि ये सब उनके साथ साल 2011 में हुआ था. उनका कहना है कि इस्लामाबाद के राष्ट्रपति भवन में वह मीटिंग में गईं थीं. उन्हें लगा ये मीटिंग उनके वीजा के बारे में है. पर उन्हें फूल और नशीली ड्रिंक दी गई. पर वह चुप रहीं. क्योंकि सत्ता में PPP थी और वह उनके खिलाफ जाती, तो वह उनकी मदद नहीं करती. लेकिन हाल ही में PPP की तरफ से उनके परिवार पर हमला किया गया है. इसलिए अब वह किसी भी आरोपी का सामने करने के लिए तैयार हैं.
Occurred at IM’s house in min enclave 2011 around the OBL incident. I thought it a meeting about my visa but I was given flowers/ a drugged drink. I kept quiet – who in PPP gov’t would help me against PPP IM? Recently they attacked family; I’ve had it. Ready to face any accuser https://t.co/KkGSKTERQs — Cynthia D. Ritchie (@CynthiaDRitchie) June 5, 2020
तीसरा ट्वीट-
हां मैंने US एम्बेसी में इस बारे में बताया था. साल 2011 में. पर पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते सही न होने के कारण कोई खास मदद नहीं मिली. पर अब मैं पाकिस्तान के एक शानदार व्यक्ति के साथ संबंध में हूं. उन्होंने मुझे बोलने पर प्रोत्साहित किया. तो अब हम दोनों एक साथ एक जोड़े की तरह आगे बढ़ सकते हैं.
And, yes, I did tell someone at the UsEmb in 2011, but due to ‘fluid’ situation and ‘complex’ relations between US and Pakistan, response was less than adequate.
I’ve been engaged to a wonderful man who I met in 🇵🇰. He encouraged me to speak out, so we can move on as a couple. https://t.co/PpfdF9Fuib
— Cynthia D. Ritchie (@CynthiaDRitchie) June 5, 2020
रिची ने लिखा कि उनकी कहानी काफी भावुक करने वाली है. उनके परिवार को इन सब की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि वह एक बार इस सच के बारे में बताती, तो महिला, ट्रांसजेंडर और लोकल लोग जरूर समझते कि वो अकेले नहीं हैं. रिची का कहना है कि ये PPP पर आरोप नहीं, क्योंकि उनके साथ कई पार्टी के नेताओं ने गलत व्यवहार किया है.
1/ My story is deeply emotional. Even my family has not known until now. I’ve tried to be positive & promote the softer side of Pakistan but have also experienced the very bad. I wish to tell my truth one time so that women, transgenders, locals can understand they are not alone. — Cynthia D. Ritchie (@CynthiaDRitchie) June 6, 2020
उन्होंने ट्वीट करने के बाद फेसबुक लाइव भी किया. करीब 11 मिनट के इस लाइव में उन्होंने आप बीती सुनाई. इसमें उन्होंने कहा-
पूर्व गृहमंत्री नेता रहमान मलिक ने रेप किया और स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन और पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी ने शारीरिप रूप से प्रताड़ित किया. मेरे पास सबूत हैं, जिससे मैं सभी आरोपों को साबित कर सकती हूं. अगले सप्ताह तक मैं इन सबूतों के साथ आगे आउंगी.
पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि रिची के लगाए गए आरोपों का जवाब देना अपमानजनक है. रिची को रेप के ऐसे आरोप नेताओं पर लगाने के लिए खुद पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने फेसबुक पर पूछे गए सवाल पर कहा कि हो सकता है कि मैं राष्ट्रपति भवन किसी से मिलने के लिए गया होगा या किसी काम से, पर वहां ऐसी घटना कैसे हो सकती है. क्या कोई प्रधानमंत्री कभी ‘एवान-ए-सदर’ पर ऐसी हरकत कर सकता है? उन्हें इस तरह राजनेताओं पर आरोप लगाने का हक किसने दिया?
गिलानी ने कहा कि वह खुद पर लगे इल्ज़ाम से उतने दुखी नहीं, जितना बेनजीर भुट्टो पर लगाए गए इल्ज़ाम से दुखी हैं.
दरअसल, रिची ने हाल ही में बेनजीर भुट्टो और उनके पति के वैवाहिक जीवन पर एक टिप्पणी की थी. उसी के चलते PPP ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. जुल्फिकार अफगानी ने ब्लॉगर के खिलाफ गुलबहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.
In the interest of transparency #PPP FIR to FIA request to remove tweet was rejected by twitter.
Though BB was no saint, my intent was not harm her reputation, simply recognize a vicious pattern of behavior as shown to me by senior PPP members.
Now @cybercrimefia focus on PPP. https://t.co/EJbEU52htR pic.twitter.com/0VEyNTVq3o
— Cynthia D. Ritchie (@CynthiaDRitchie) June 4, 2020
I’ve said it before, and I’ll say it again – and you may quote me: “If #PPP can’t run a desert, they can’t run a country.” And THAT’s what this ‘tumult’ is REALLY about. https://t.co/YiYpWX4T0L — Cynthia D. Ritchie (@CynthiaDRitchie) June 3, 2020
कौन हैं सिंथिया डी रिची?
टूरिस्ट के तौर पर रिची 2009 में पाकिस्तान आई थीं. उन्हें पाकिस्तान की छवि सुधारने के लिए प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी और रहमान मलिक ने आमंत्रित किया था. रिची का कहना है कि वह PPP की संचार सलाहकार थीं. उन्हें उर्दू और थोड़ी पंजाबी बोलने आती है. रिची ग्रैज्यूएट थीं. और धीरे-धीरे वह एक टूरिस्ट, ब्लॉगर और संचार सलाहकार बन गईं. पर अब वह इमरान खान की समर्थक हैं. और कुछ पोर्टर्ल्स के लिए लिखती रहती हैं.
वीडियो देखिए: पाकिस्तान की इस मॉडल की प्लेन क्रैश में मौत हो गई, लोग बहस कर रहे कि जन्नत मिलेगी या नहीं?