The Lallantop
Advertisement

बॉडी लोशन को चेहरे पर मलने से क्या नुकसान होगा?

एक्सपर्ट ने बताया, बॉडी लोशन और क्रीम का बेसिक अंतर.

Advertisement
Img The Lallantop
क्या बॉडी लोशन को चेहरे पर लगाना सही है? - Freepik
31 दिसंबर 2021 (Updated: 31 दिसंबर 2021, 13:27 IST)
Updated: 31 दिसंबर 2021 13:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक दिन मैं ऐसे ही सोशल मीडिया साइट स्क्रोल कर रही थी. दोस्तों को पोस्ट और फोटोज़ मुझे एक मीम दिख गया. ये मीम था पुरुषों के स्किन केयर को लेकर. इसमें लिखा था कि पुरुष बॉडी लोशन को चेहरे पर लगा लेते हैं और बताते हैं कि वो अपनी स्किन का कितना ख्याल रखते हैं.
पर पुरुष क्या, मैंने तो कई लड़कियों को भी बॉडी लोशन या फिर शरीर पर लगाया जाने वाला सनस्क्रीन चेहरे पर लगाते देखा है. तो क्या ऐसा करना गलत है? क्या इससे हमारे चेहरे की स्किन को कोई नुकसान पहुंच सकता है? आज हम इसी पर बात करेंगे. पर उससे पहले देख लीजिए वो वायरल मीम.
Meme
सोशियल मीडिया पर इस मीम को लेकर छिड़ गई है बहस (Image Courtesy- Facebook)

मीम तो आपने देख लिए. इसका कमेंट सेक्शन भी मीम्स और जोक्स से भरा पड़ा है. तो किसी ने बताया कि उनका काम चेहरा धो लेने से ही हो जाता है. तो कोई बता रहा कि वो तो नारियल तेल लगाकर काम चला लेते हैं. वहीं कुछ लोगों ने इस boys vs girls का अखाड़ा बना लिया और मेकअप को लेकर लड़कियों पर कमेंट्स करने लगे. वैसे आपको बता दें कि Make up और Skin Care दो एकदम अलग चीज़ें हैं.
खैर, तमाम कमेंट्स के बीच एक यूज़र ने लिखा Face is the part of body so logically that is correct. माने चेहरा भी तो शरीर का हिस्सा है, तो फिर बॉडी लोशन शरीर पर लगाने में दिक्कत क्या है? लॉजिकली तो एकदम सही बात है ये, लेकिन हमने हमेशा से देखा है कि चेहरे और शरीर के लिए अलग-अलग क्रीम्स आती हैं, तो हम हो गए कन्फ्यूज़. और इस कन्फ्यूज़न को दूर करने के लिए हमने बात की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर नवजोत से. 
Dr Navjot डॉ नवजोत सिंह अरोरा, डर्मेटोलॉजिस्ट

 
उन्होंने बताया,
"सबसे पहले समझते हैं बॉडी लोशन और क्रीम में अंतर क्या होता है? क्रीम बॉडी लोशन की तुलना में ज्यादा चिपचिपी होती हैं. क्रीम में 50 परसेंट ऑयल और 50 परसेंट वाटर कंटेंट होता है जबकि लोशन में वाटर कंटेंट ज्यादा होता है. इसलिए क्रीम ऐसी जगह पर लगाई जाती है जो बहुत ज्यादा ड्राई है जैसे चेहरा, हथेलियां और तलवे. जबकि लोशन मेनली hairy एरियाज़ जैसे हाथ, पैर, जांघों और दूसरे बॉडी पार्ट्स के लिए ज्यादा सूटेबल होते हैं. क्योंकि लोशन लिक्विड फॉर्म में होते हैं जिस वजह से ये हेयरी एरियाज़ पर आसानी से फ़ैल जाते हैं और चिपचिपा महसूस नहीं करवाते. "
Body Lotion
बॉडी लोशन है या क्रीम इस से ज़्यादा ज़रूरी है कि इसका कम्पोनेंट क्या है?-Freepik

अगर आपकी बॉडी की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है और आपकी बॉडी नॉन हेयरी है तो आप अपने शरीर पर भी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपका चेहरा ऑयली है तो आप चेहरे पर लोशन लगा सकते हैं.  ये कोई रूल नहीं है कि लोशन को हमेशा शरीर पर और क्रीम को चेहरे पर ही लगाया जा सकता है. लोशन है या क्रीम इससे ज्यादा ज़रूरी है कि उस प्रोडक्ट का कम्पोज़ीशन और आपकी स्किन टाइप क्या है. अगर वो प्रोडक्ट आपकी स्किन की ज़रूरत को पूरा कर रहा है तो आप उसे शरीर के किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं.

thumbnail

Advertisement