आंध्र प्रदेश के गुंटूर ज़िले में रेपल्ले रेलवे स्टेशन है. यहां 30 अप्रैल की रात तीन लोगों ने कथित तौर पर 25 साल की एक प्रेग्नेंट महिला का गैंगरेप किया. आरोपियों ने शराब पीकर पहले पीड़िता के पति पर हमला किया. फिर कथित तौर पर उसका बलात्कार किया. महिला का इलाज चल रहा है और एक नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
Guntur Station Gangrape Case की पूरी कहानी क्या है?
पुलिस ने बताया कि पीड़िता दिहाड़ी मजदूर है और प्रकाशम ज़िले की रहने वाली है. अपने पति और तीन बच्चों के साथ कृष्णा ज़िले से गुंटूर ज़िले में काम खोजने आई थी. परिवार गुंटूर-रेपल्ले पैसेंजर ट्रेन से 30 अप्रैल की देर रात रेपल्ले रेलवे स्टेशन पर उतरा और उन्होंने फैसला किया कि वे स्टेशन पर ही रात बिताएंगे.
इंडिया टुडे से जुड़े आशीष पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, रात करीब एक बजे जब वे प्लेटफॉर्म पर सो रहे थे, तो तीन अज्ञात लोग उनके पास पहुंचे. पति को जगाया और उससे टाइम पूछा. पति के पास घड़ी नहीं थी, तो उसने न में सिर हिला दिया. इसके बाद, तीनों अज्ञात लोग उसे एक तरफ़ खींच कर ले गए और पीटने लगे. शोर सुनकर महिला जग गई और बीच-बचाव करने की कोशिश की. आरोपियों में से दो ने महिला को पकड़ लिया, उसे प्लेटफॉर्म के अंत में झाड़ियों के पीछे खींच ले गए. उसके साथ मारपीट की. उसका रेप किया.
पति ने रेपल्ले थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी, लेकिन जब तक पुलिस मौक़े पर पहुंची, तब तक हमलावर भाग चुके थे.
पीड़िता को मेडिकल जांच और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. अब ख़बर है कि पीड़िता को ओंगोल के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में ट्रांसफर कर दिया गया है.
एक नाबालिग समेत तीन गिरफ़्तार
रेपल्ले पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश के लिए जांच टीम गठित की गई थी. रेपल्ले से बाहर सभी रूटों पर चेक पॉइंट बनाए गए थे और अब पुलिस ने मामले से जुड़े तीन लोगों को पकड़ लिया है.
सूबे के मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी और आंध्र प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष वसीरेड्डी पद्मा ने इस केस में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने इस मुद्दे का विरोध करते हुए आरोप लगाए कि जगन रेड्डी की सरकार राज्य में क़ानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा बनाए रखने में फेल रही है.
कथित घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है. तारीख़ के हिसाब से देखें 1 मई, यानी मजदूर दिवस. पीड़िता दिहाड़ी मजदूर है और घटना मजदूर दिवस की है.
ये लाइन फिर से पढ़िए.
ब्लैकमेल कर 9 महीने तक नाबालिग लड़की के साथ 29 लोगों ने बलात्कार किया