The Lallantop
Advertisement

Amazon ने राखी पर जो एड बनाया, उसे देख लोग इमोशनल तो हुए, पर ये गलती नहीं पकड़ पाए

क्या है इस एड में कि कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ कमियां निकाल रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
नमक वाली खीर खाने के बाद भाई ने शिकायत नहीं की. इसके बाद इमोशनल बहन ने उसे गले लगा लिया. (विज्ञापन का स्क्रीनशॉट)
font-size
Small
Medium
Large
14 अगस्त 2021 (Updated: 14 अगस्त 2021, 11:06 IST)
Updated: 14 अगस्त 2021 11:06 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

त्योहारों के मौके पर कंपनियां कई ऐसे एड बनाती हैं जो कुछ ना कुछ सोशल मैसेज दे रहे होते हैं. बात चाहे होली की हो या फिर दीवाली की. या फिर रक्षाबंधन ही क्यों ना हो. कंपनियां इन वीडियो के जरिए अपने प्रोडक्ट का इन त्योहारों पर प्रमोशन करती हैं. किसी वीडियो की लोग तारीफ करते हैं तो कुछ कंट्रोवर्सी में फंस जाती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है अमेज़न के एक वीडियो के साथ, जो फिल्माया गया है भाई-बहन के प्यार पर. क्योंकि आने वाला है रक्षाबंधन. पहले वीडियो देखिए. फिर आगे की बात करते हैं.

वीडियो में क्या है?

इस वीडियो में एक बहन है, जो भाई को राखी बांध रही है. और राखी बांधने के बाद पैर छूने के लिए कह रही है. मज़ाक में भाई को आशीर्वाद देते हुए उसकी पीठ जोरों से थपथपा रही है. अब मीठा खिलाने की बारी आती है, तो बहन अपने हाथों से बनाई खीर भाई को खिलाती है. पर बहन की एक खामी छिपाने के लिए, जिससे उसे बुरा न लगे, भाई खीर खा लेता है. पर जब बहन को पता चलता है कि उसने चीनी की जगह डिब्बे भर नमक खीर में डाल दिया है तो वो इमोशनल हो जाती है. भाई से गले लगकर रोने लगती है. भाई तब कहता है कि उसने उसके लिए गिफ्ट भी मंगवाया है. इसके जवाब में बहन कहती है कि वो तो दे दिया. 

और तभी अमेजॉन का डिब्बा स्क्रीन पर नज़र आता है, जिस पर लिखा होता है, सॉरी गिफ्ट पेपर मंगाना भूल गया, लव यू दी, हैप्पी राखी. और साथ ही बैकग्राउंड से आवाज आती है-
कुछ तोहफे डिब्बों में नहीं आते. इस रक्षाबंधन प्यार दीजिए (डिलीवर द लव).
अब वीडियो को गरिमा नाम की यूज़र नेट्वीट किया. कैप्शन लिखा- मुझे सच में रोना आ गया.

अब इस पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया.

अर्पित गोयल ने लिखा-

कम से कम हिन्दू-मुस्लिम का ढोंग तो बंद किया इन कंपनी वालों ने. अच्छा ऐड.

एक ने बहन के खीर बनाने पर ही कमेंट किया. कहा,

दीदी ने बनयाा तब चखा नहीं था क्या!

हालांकि उसके ट्वीट पर एक व्यक्ति ने रिप्लाई करते हुए लिखा,

राखी जब तक नहीं बांधी जाती, तब तक बहन का व्रत होता है.

इस पर भी लोगों को आपत्ति हुई. एक ने लिखा,

अपने पति से टेस्ट करवा लेती, अक्ल इस्तेमाल करने का भी व्रत होता है क्या?

एक यूज़र ने लिखा कि

अमेज़न वाले इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं, वैसे वीडियो अच्छी है.

हर्ष उपाध्याय नाम के यूज़र ने लिखा,

अरे बहन ने प्रसाद थोड़ी बनाया था कि वो देने के पहले टेस्ट नहीं कर सकती थी. मतलब कुछ भी. इंडिया में इमोशन्स डाल दो कूट-कूट के, फिर कुछ भी चलता है. कोई भी बहन बिना टेस्ट किए अपने भाई को कुछ भी ऑफर नहीं करेगी, वो भी तब जब उसने पहली बार बनाया हो.

इसको रिप्लाई करते हुए डॉली नाम की यूज़र ने कहा-

राखी की मिठाई तो पहले भाई को ही खिलाते हैं. उसको टेस्ट नहीं करते पहले. ज्यादातर कोई कुछ खाता भी नहीं है राखी बंधने से पहले. 

वहीं साकेत जायसवाल ने मुंह से कुछ थूंकने वाला मीम शेयर किया. इसके जरिए वो कहना चाह रहे हैं कि अगर उनको उनकी बहन ने ऐसा कुछ खिलाया होता तो वो थूंक देते.

इसके बाद इंदू नाम की यूज़र ने लिखा कि अगर वो ऐसा करती को उसका भाई उसे पीट देता.

साथ ही एक ने लॉजिकल बात कही, जो सुनकर और पढ़कर आपको भी वाजिब लगेगा. वो ये कि

नमक डालने से दूध फटा नहीं?

आप भी भी ये एड देखिए और बताइए कि आपको कैसा लगा.  22 अगस्त को राखी है. त्योहार मनाइए. अपना और अपनों का ख्याल रखिए.

thumbnail

Advertisement