समाज की एक धारणा है. वो यह कि ऐसे काम केवल पुरुष ही कर पाते हैं जिनमें ताकत और मेहनत की जरूरत होती है. और स्त्रियां वो काम करती हैं जिनमें इनकी जरूरत नहीं होती. इसके अलावा यह भावाना भी है कि काम पुरुष करते हैं और घरेलू काम महिलाएं. लेकिन तेलंगाना के कोथागुडेम जिले के सुजाता नगर की रहने वालीं वाई आदिलक्ष्मी ने इस धारणा को तोड़ने का काम किया है. वे एक ट्रक मैकेनिक के तौर पर काम करती हैं. देखने वालों को विश्वास भले ना हो, लेकिन वे बड़ी आसानी से ट्रकों के पहिए बदल लेती हैं, पंचर बना लेती हैं और वेल्डिंग भी कर देती हैं. बिल्कुल किसी पुरुष मैकेनिक की ही तरह.
तेलंगाना की एकमात्र महिला Truck Mechanic
30 साल की वाई आदिलक्ष्मी ने 3 साल पहले अपनी दुकान खोली थी. उनकी शादी 2010 में वाइ वीरभद्रम के साथ हुई थी. आदिलक्ष्मी की दो बेटियां भी हैं. इस दुकान में उनके पति और बच्चे भी आदिलक्ष्मी का हाथ बंटाते हैं.
आदिलक्ष्मी स्कूल ड्रॉपआउट हैं. 20 साल की उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी. पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से उन्हें यह दुकान खोलने के लिए मजबूर होना पड़ा. सिर्फ दुकान खोलने के लिए ही नहीं, बल्कि खुद वहां काम करने के लिए भी.
आज पूरे इलाके में आदिलक्ष्मी की दुकान की एक अलग पहचान है. स्थानीय ट्रक ड्राइवरों के अलावा दूर-दराज के ड्राइवर भी अपना ट्रक का काम करवाने के लिए इस दुकान पर आते हैं. आदिलक्ष्मी जब भी कोई रिपेयरिंग का काम करती हैं तो उनके चेहरे पर शिकन बिल्कुल भी दिखाई नहीं देती. बिल्कुल किसी मंझी हुई कारीगर की तरह वे अपना काम करती हैं.
क्यो खोलनी पड़ी Adilaxmi को दुकान?
शादी के बाद से आदिलक्ष्मी के घर के आर्थिक हालात अच्छे नहीं रहे. बढ़ती हुई महंगाई और दो बेटियों का खर्च उठाना आसान नहीं था. ऐसे में उनके सामने और कोई विकल्प भी नहीं था. उन्होंने अपने घर को किराए पर देकर यह दुकान खोल ली.
आदिलक्ष्मी बताती हैं-
“हमारे ऊपर लोन बढ़ता ही जा रहा था. ऐसे में मैंने अपने पति की मदद करना शुरू किया. मुझे अपनी दो बेटियों के लिए यह करना था. हमने अपना घर किराए पर देकर यह दुकान खोली. शुरुआत में हमारे पास थोड़े से ही औजार थे. लेकिन मेहनत और लगन से चीजें सुधरती चली गईं.”
आदिलक्ष्मी को सरकार से भी उम्मीद है. वे कहती हैं कि अगर सरकार हमारी थोड़ी से मदद कर दे तो हम अपनी बेटियों को अच्छा भविष्य दे पाएंगे. फिलहाल, आदिलक्ष्मी की दुकान पूरे सप्ताह 24 घंटे चल रही है.
वीडियो-गोरी लड़कियों को काली बनाने वाला ये कैसा ट्रेंड है?