आलिया कश्यप. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी हैं. अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं, इसमें वो व्लॉग यानी अपने वीडियो ब्लॉग्स अपलोड करती हैं. अपने लेटेस्ट वीडियो में आलिया ने फैन्स के सवालों के जवाब दिए हैं. इसमें उन्होंने अपने नए घर, अपने रिलेशनशिप आदि के बारे में तो बात की ही है, साथ ही बताया है कि वो ऑनलाइन ट्रोल्स से कैसे निपटती हैं.
आलिया ने बताया कि जब भी वो बिकिनी या लॉन्जरी वाली अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर डालती हैं तो कई लोग बेहद अजीब और डिस्टर्ब करने वाली बातें लिखते हैं. उन्होंने कहा,
वो लिखते हैं कि मुझे शर्म आनी चाहिए, मैं भारतीय होकर ऐसी तस्वीरें पोस्ट करती हूं. मुझे रेप की धमकी मिलती है, वो मुझे प्रोस्टिट्यूट बुलाते हैं, मेरे शरीर पर भद्दे कमेंट करते हैं, मेरे परिवार को गाली देते हैं, मेरी परवरिश पर सवाल उठाते हैं, मैसेज करके इनबॉक्स में पूछते हैं कि मेरा रेट क्या है? मुझे हत्या की धमकी भी ऑनलाइन मिल चुकी है.
आलिया ने बताया कि इस तरह की बातें शुरुआत में उन्हें बेहद अफेक्ट करती थीं. वो परेशान हो जाती थीं. पूरे-पूरे दिन रोती थीं. लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि ये लोग कुछ नहीं कर सकते हैं, ये सब अपने फोन और लैपटॉप के पीछे छिपे लोग हैं जिन्हें सिर्फ घटिया बातें करके लाइमलाइट में आना होता है. इनकी बातों ने हमें फर्क नहीं पड़ना चाहिए.
आलिया ने कहा कि इसलिए ऐसे हर कमेंट को या मैसेज को वो डिलीट कर देती हैं. और उसे लिखने वाले शख्स को ब्लॉक कर देती हैं. वो कहती हैं कि रियल लाइफ में भी जिन लोगों की वजह से उनकी लाइफ में नेगेटिविटी आती है वो उनसे दूरी बना लेती हैं.
एक फैन ने आलिया से सवाल किया कि क्या वो अपने शरीर को लेकर इनसिक्योर होती हैं, इस पर आलिया ने कहा,
“मुझे लगता है कि हममें से हर कोई कभी न कभी, किसी न किसी बात को लेकर इनसिक्योर होता है. ये इनसिक्योरिटी किसी को खुद से बेहतर करते देखकर या किसी के कमेंट से हो जाती है. लेकिन मैं सीख रही हूं कि इनसिक्योर न होऊं. इस बात को एक्सेप्ट करूं कि मैं जैसी हूं वैसी ही अच्छी हूं.”
आलिया के यूट्यूब चैनल पर 45 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इस पर पहला वीडियो उन्होंने 20 जून, 2020 को अपलोड किया था. उसके बाद से वो लगातार इस पर वीडियोज़ डाल रही हैं. इसमें वो मेकअप, डायट, एक्सरसाइज़, स्किन केयर रूटीन और ट्रैवल से जुड़े वीडियोज़ अपलोड करती हैं.
वीडियोः नव्या नवेली नंदा ने ट्रोल को तबीयत से जवाब दिया!