जब किसी के घर में बच्चा पैदा होता है. तो उन्हें बधाई दी जाती है. जच्चा-बच्चा की सेहत के लिए दुआ की जाती है. बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए प्रार्थना की जाती है. सोहर गाए जाते हैं, तोहफे दिए जाते हैं. लेकिन अब एक नया चलन सोशल मीडिया में शुरू हुआ है. पैदा होते ही बच्चे को कोसने का. उसे गालियां देने का. उसके लिए बद्दुआ मांगने का.
ये सब हो रहा है करीना कपूर और सैफ अली खान के हाल ही में पैदा हुए बेटे के साथ. तैमूर के छोटे भाई के साथ. यहां तैमूर का नाम कीवर्ड के लिए नहीं, बल्कि इसलिए लिखा जा रहा है क्योंकि उसका नाम तैमूर होना सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रोल करने की फिराक में बैठी जनता को चार साल से खटक रहा है. और अब उसी का सहारा लेकर उसके छोटे भाई को टारगेट किया जा रहा है. यानी उस बच्चे को जिसे इस दुनिया में आए गिनती के घंटे ही हुए हैं.
‘ये तैमूर को मार डालेगा’
पहले आप देखिए क्या लिख रहे हैं लोग
“चूंकि सैफ और करीना के पहले बच्चे का नाम तैमूर था. एक बर्बर मुस्लिम आक्रमणकारी औरंगजेब ने उसके छोटे भाई के रूप में जन्म लिया है.”
Since the first child of Saif &Kareena was named #TaimurAliKhan a barbaric Muslim invader #Aurangzeb took birth as his younger brother. pic.twitter.com/YS20BQdgOF
— smarak hindustani (@smarakhindusta1) February 22, 2021
“हाय करीना, आपके दूसरे बच्चे के लिए कुछ चुनिंदा नाम हैं. कंस (इसके बारे में तो जानती ही होंगी, तैमूर की लीग का ही है), रावण, जयचंद, औरंगज़ेब, नरकासुर, नादिर शाह, महिषासुर”

इमेज इंडिया दैट इज़ भारत नाम के ट्विटर हैंडल ने पूछ लिया कि अभी-अभी पैदा हुए आतंकी का नाम क्या होगा? इस ट्वीट में ओसामा बिन लादेन, अजमल कसाब, टीपू सुल्तान जैसे नाम क्वेश्चन मार्क के साथ लिखे थे.
#TaimurAliKhan#KareenaKapoorKhan #SaifAliKhan What will be the name of new born terrorist? Osama Bin Laden ? Ajmal Kasab ?#Aurangzeb?#TipuSultan?#MohammadGhori ?#MohammadGhajni?#Sikandar?#RunForModi pic.twitter.com/unjR62SGUf — India that is भारत (@_SatyamVada) February 21, 2021
एक यूज़र ने लिखा,
“अब 20 साल बाद सैफ का बेटा उन्हें जेल में डाल देगा. वो सत्ता और शोहरत के लिए अपने भाई तैमूर को भी मार डालेगा. वैसे ही जैसे औरंगज़ेब ने अपने पिता और भाई के साथ किया था. इतिहास खुद को दोहराता है.”
#Aurangzeb
Now, saif has to wait for next 20 years to get jail by his son.. He will also killed his brother Taimur for power and fame..Just like Aurangzeb did to his father and brother.. History repeat itself..— shubham (@shubham59482856) February 21, 2021
यानी बच्चे को पैदा होने के कुछ घंटे के अंदर ही आतंकवादी, अत्याचारी, लालची, घमंडी घोषित कर दिया गया. बाबर से लेकर गजनी, खिलजी सबके नाम बच्चे के लिए सुझाए गए. एक शख्स ने लिखा कि ये मुस्लिमों की साजिश है. हिंदू लड़कियों से शादी करते हैं. फिर बच्चों के नाम बर्बर मुगल राजाओं के नाम पर रखते हैं. उस ट्वीट में आपत्तिजनक शब्दों (गाली पढ़ें) का भरपूर इस्तेमाल किया गया था. इसलिए हम आपको दिखा नहीं सकते. एक ने लिखा कि औरंगज़ेब थोड़ा ओल्ड फैशन्ड नाम हो गया है. अबू बकर अल बगदादी नया और ट्रेंडिंग नाम है. बता दें कि अबू बकर अल बगदादी इस्लामिक स्टेट का सरगना था. ऐसा नहीं है कि सब लोग बच्चे या सैफ-करीना के खिलाफ ही लिख रहे थे. कुछ लोगों ने इस इस्लामोफोबिया की तरफ लोगों का ध्यान खींचा. लिखा कि एक बच्चे के लिए इस तरह की जहरीली बातें लिखा देखना बेहद डरावना है. सरकाजम नाम के एक हैंडल से लिखा गया,
“ये नए भारत की संस्कृति और संस्कार हैं, बच्चा मुश्किल से कुछ घंटों का हुआ है. शायद उसने अपनी आंख भी पूरी नहीं खोली होगी, और गौरवान्वित भारतीयों ने उससे नफरत करना शुरू कर दिया है.”
It’s New India’s cultural and Sanskaar, that baby is hardly few hours old, might not even opened his eyes fully and but proud New Indians already started hating him #Aurangzeb — Sarcasm ™️ (@SarcasticRofl) February 21, 2021
जयदीप नाम के यूज़र ने लिखा,
“ग्रो अप. और सीखो कि लोगों को पर्सनल स्पेस देने और उनके मामलों में नाक न घुसाने का मतलब क्या होता है. उनका बच्चा, जो चाहे नाम रखें, आपको पसंद आने न आने से क्या फर्क पड़ता है.”
I see this #Aurangzeb trend!
C’mon people grow up and learn the meaning of giving personal space and not poking nose in someone’s affairs.
Unka bachcha, jo chahe naam rakhen. How does it matter whether we will like it or not.
Faltu ki chingari!
— Jaideep Bhattacharjee 🇮🇳 (@jaideepb) February 21, 2021
तैमूर पत्रकारिता
इससे पहले जब सैफ और करीना ने अपने पहले बच्चे का नाम तैमूर रखा था तब खूब विवाद हुआ था. कहा गया कि उसका नाम दिल्ली पर हमला करने वाले बर्बर आक्रमणकारी तैमूर लंग के नाम पर रखा गया है. करीना और सैफ के इतिहास के ज्ञान पर सवाल उठाए गए. सैफ के मुस्लिम होने को टारगेट किया गया. कई हफ्तों तक तैमूर के नाम को लेकर विवाद चलता रहा था. तैमूर के नाम पर बाद में सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तैमूर असल में एक प्यारा नाम है. इसका मतलब होता है कि लोहे की तरह मजबूत. इसलिए उन्होंने अपने बेटे का ये नाम रखा. और करीना को भी ये नाम बेहद पसंद है.

बाद में तैमूर मीडिया के फेवरिट सेलेब किड बनकर उभरे, उनकी हर नई हरकत फिर चाहे चलना हो, कैमरे के सामने हाथ हिलाना हो, कुछ कहना हो सब इंटरनेट की दुनिया में ट्रेंडिंग कॉन्टेंट का हिस्सा बनता रहा. ‘तैमूर पत्रकारिता’ नाम की एक कथित टेम्पररी बीट न्यूज़ वेबसाइट्स में बना दी गई! तैमूर सबके इतने फेवरेट हो गए कि उनके जैसे दिखने वाला गुड्डा मार्केट में लॉन्च किया गया.
पर दुखद ये है कि चार साल पहले तैमूर के साथ जो हुआ था वो अब उनके छोटे भाई के साथ हो रहा है. हम यही मना सकते हैं कि जब तक तैमूर और उनके भाई बड़े होंगे और चीज़ें समझने लगेंगे तब तक उनके नाम को लेकर फैल रही नफरत शांत हो जाएगी. उम्मीद कर सकते हैं कि तैमूर के छोटे भाई, जिनका नाम अभी रखा जाना बाकी है, उन्हें भी सोशल मीडिया पर उतना ही प्यार और एक्सेप्टेंस मिलेगी जितनी तैमूर को मिली.
औरंगज़ेब का मतलब आपको पता है?
औरंगजेब अपने आप में एक प्यारा नाम है. इसका मतलब है- गद्दी को सुशोभित करने वाला. यानी राजा. रीसेंट कॉन्टेक्स्ट में देखें तो औरंगज़ेब भारतीय सेना के राष्ट्रीय रायफल में तैनात एक जवान का नाम था. जिन्हें आतंकवादियों ने पुलवामा स्थित उनके घर से किडनैप करके मार डाला था. शहीद औरंगज़ेब की मौत का बदला लेने के लिए उनके दो भाईयों ने भी सेना में भर्ती ली थी.
यानी एक नाम के तौर पर औरंगज़ेब एक अच्छा सुझाव है.

लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने मुस्लिमों के प्रति फैली नफरत को हवा देने के लिए, इस्लामोफोबिया की आग में घी डालने के लिए, सैफ-करीना की शादी पर सवाल उठाने के लिए, बच्चे के प्रति खराब माहौल बनाने के लिए, एक और मुस्लिम पैदा हो गया, हिंदू लड़कियों से शादी कर चार-चार औलादें पैदा करते हैं, वाली मानसिकता को हवा देने के लिए ये नाम सोशल मीडिया में उछाले गए. अपनी घटिया सोच और साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ाने के लिए कुछ कट्टरपंथियों ने एक बच्चे को निशाना बनाया, उसके अस्पताल छोड़ने से पहले ही उसे आतंकवादी, हत्यारा और सत्ता लोभी तक बना दिया. ये बताता है कि हम एक समाज के तौर पर असंवेदनशीलता की चोटी पर पहुंच चुके हैं और वहां से गिरना ही बचने का उपाय नज़र आता है.
चलते-चलते एक बेहद ज़रूरी बात. ऐसा अगर आपके साथ हो, आपके घर बच्चा पैदा हो. और लोग उसे आशीर्वाद देने की बजाए, गालियां दें, कहें कि बड़ा होकर ये अपने बाप को जेल भेज देगा, भाई को मार डालेगा. उसके लिए कंस, रावण, बाबर, टीपू सुल्तान जैसे क्रूर राजाओं के नाम सुझाएं तो आपको कैसा लगेगा? सोचिएगा.
करीना कपूर को बेटा हुआ, तो करिश्मा कपूर ने बड़े प्यारे से अंदाज में बधाई दी