राजस्थान का धौलपुर ज़िला. यहां एक 24 बरस की लड़की के गैंगरेप का मामला सामने आया है. छह लोगों के ऊपर गैंगरेप के आरोप लगे हैं. मामला दर्ज हो गया है, कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
‘इंडिया टुडे’ से जुड़े पत्रकार उमेश मिश्रा ने मामले की ज्यादा जानकारी दी. बताया कि घटना 25 जुलाई की शाम की है. रानी (काल्पनिक नाम) अपने गांव से धौलपुर शहर गई थी. कुछ सामान लेने. लौटते वक्त उसे अपने पड़ोसी गांव के दो लड़के मिल गए. उन्होंने कहा कि वो गांव की तरफ ही जा रहे हैं, उसे घर छोड़ देंगे. रानी उनकी बात मानकर उनकी गाड़ी बोलेरो में बैठ गई. वो लोग पहले एक ढाबे पर पहुंचे. वहां पर दोनों लड़कों ने खाना खाया और शराब पी. फिर रानी को गाड़ी में बैठाकर उसे उसके गांव न ले जाकर, एक सुनसान जगह ले गए.

यहां पर उन दो लड़कों के चार दोस्त और आ गए. और सबने रानी का रेप किया. उसके बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गए. किसी तरह रानी अपने घर पहुंची. और सारी बात बताई. घरवाले फिर अगले दिन 26 जुलाई को थाना पहुंचे और केस दर्ज कराया.
पुलिस ने अब तक क्या किया?
रानी का बयान दर्ज कर लिया है. छह लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज हुआ है. इनमें से कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं रानी का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है, हालांकि अभी तक रिपोर्ट्स नहीं आई हैं. थाना SHO अनूप सिंह ने कहा कि मामले पर नियम के मुताबिक जांच होगी.
वीडियो देखें: राजस्थान: स्कूल के डायरेक्टर, मैनेजर समेत 10 अध्यापकों पर छात्रा ने रेप का आरोप लगाया