The Lallantop
Advertisement

16 साल की लड़की का छह महीने में 400 लोगों ने बलात्कार किया

विक्टिम दो महीने की गर्भवती है.

Advertisement
Img The Lallantop
जब पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो एक पुलिसकर्मी ने भी उसका कथित तौर पर यौन शोषण किया.
font-size
Small
Medium
Large
15 नवंबर 2021 (Updated: 15 नवंबर 2021, 12:22 IST)
Updated: 15 नवंबर 2021 12:22 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
महाराष्ट्र का बीड ज़िला. यहां 16 साल की एक लड़की का आरोप है कि 400 लोगों ने उसका रेप किया है. नाबालिग का आरोप ये भी है कि जब वो शिकायत दर्ज करवाने पुलिस के पास पहुंची तब एक पुलिसवाले ने भी उसका यौन शोषण किया था. विक्टिम दो महीने की गर्भवती है. लड़की ने हाल ही में इस मामले की शिकायत पुलिस में की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने चाइल्ड मैरिज एक्ट, रेप, यौन शोषण और POCSO एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मां का दो साल पहले निधन हो गया था. करीब आठ महीने पहले उसके पिता ने उसकी शादी करवा दी थी. ससुरालवाले उसे पीटते थे, उसके साथ गलत व्यवहार करते थे. ऐसे में वो वहां से भागकर अपने पिता के पास लौट गई. लेकिन पिता ने उसे घर में रखने से इनकार कर दिया. इसके बाद वो  वह बीड ज़िले के अंबाजोगई में एक बस स्टैंड पर भीख मांगने लगी. यहां पर दो लोगों ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया और नौकरी के नाम पर उसका रेप किया. इसके बाद छह महीने तक 400 अलग-अलग लोगों ने उसका रेप किया. अभी पीड़िता दो महीने की गर्भवती है. पीड़िता ने बाल कल्याण समिति के फ़र्स्ट-क्लास मजिस्ट्रेट को बताया,
''मेरे साथ कई लोगों ने दुर्व्यवहार किया है. मैं शिकायत दर्ज करने के लिए कई बार अंबाजोगई पुलिस स्टेशन गई, लेकिन पुलिस अक्सर मेरा पीछा करती थी. मेरी बात सुनने के बाद भी दोषियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई. मुझे एक पुलिस कर्मचारी ने प्रताड़ित भी किया है.''
इस मामले में लड़की के पिता और रिश्तेदारों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, रेप के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. आज तक से जुड़े रोहीदास हटागले की रिपोर्ट के मुताबिक़, विक्टिम को बाल कल्याण समिति में ही रखा गया है. जल्द ही उसका अबॉर्शन कराया जाएगा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement