The Lallantop
Advertisement

BJP नेता के मुफ्त में 'कश्मीर फाइल्स' दिखाने की बात पर नाराज हुए विवेक अग्निहोत्री

अग्निहोत्री ने मुफ्त में फिल्म दिखाने को अपराध बताया.

Advertisement
Img The Lallantop
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर मूवी स्क्रीनिंग रोकने की मांग की. (फोटो- इंडिया टुडे, ट्विटर)
20 मार्च 2022 (Updated: 20 मार्च 2022, 12:50 IST)
Updated: 20 मार्च 2022 12:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कश्मीर फाइल्स. हाल ही के दिनों में आपने इस मूवी का नाम बहुत सुना होगा. रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों का हिस्सा बनी हुई है. कई राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है. वहीं स्थानीय स्तर पर कई लोग और समूह फिल्म को अपने खर्च पर दूसरों को दिखा रहे हैं. ऐसे में अब हरियाणा के रेवाड़ी में एक स्थानीय भाजपा नेता ने 'द कश्मीर फाइल्स' की मुफ्त स्क्रीनिंग का आयोजन करने की बात ट्विटर पर कही. यह बात फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को पसंद नहीं आई है. उन्होंने इसे अपराध करार दे दिया. ट्वीट करते हुए अग्निहोत्री ने लिखा,
"TheKashmirFiles को इस तरह खुले तौर पर मुफ्त में दिखाना एक अपराध है. मनोहर लाल खट्टर जी, मैं आपसे इसे रोकने का अनुरोध करता हूं. नेताओं को रचनात्मकता का सम्मान करना चाहिए. सच्चे राष्ट्रवाद और समाज सेवा का मतलब यही होगा कि आप कानूनी और शांतिपूर्ण ढंग से टिकट खरीदकर मूवी देखें."
दरअसल, हरियाणा के रेवाड़ी के एक स्थानीय नेता ने घोषणा करते हुए कहा कि वो एक पार्क में द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग मुफ्त में आयोजित कर रहे हैं. इससे विवेक अग्निहोत्री नाराज़ हो गए और उन्होंने कहा कि नेताओं को रचनात्मकता और व्यवसाय का सम्मान करना चाहिए. फिल्म निर्माता ने यह भी कहा कि राष्ट्रवाद और समाज सेवा का मतलब फिल्म के लिए टिकट खरीदना है. अपने ट्वीट में उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को टैग किया और उन्हें इस सार्वजनिक स्क्रीनिंग को रोकने के लिए कहा. बाद में हरियाणा में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण यादव ने विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा,
"विवेक जी, इनसे बात हो गई है और इनको समझा दिया गया है कि इस तरीके का कार्य ना करें. अगर फिल्म दिखानी भी हो तो पिक्चर हॉल में जाकर दिखाएं."

 

 

Kashmir Files
कश्मीर फाइल्स मूवी पोस्टर



द कश्मीर फाइल्स को बनाने वालों का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को दिखाया है. हालांकि, कई लोगों ने इस मूवी पर सवाल भी उठाए हैं. मूवी का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इसे बनाने का उद्देश्य कश्मीरी पण्डितों का दर्द दिखाना नहीं, बल्कि समाज में विभाजन पैदा करना है. मूवी रिलीज़ होने के बाद से ही सिनेमा थियेटर्स से हेट स्पीच के कई वीडियो
भी वायरल हुए हैं.
कश्मीर फाइल्स की कास्ट में अनुपम खेर पुष्करनाथ, मिथुन चक्रवर्ती ब्रह्म दत्त, दर्शन कुमार कृष्ण पंडित, पल्लवी जोशी राधिका मेनन, भाषा सुंबली श्रद्धा पंडित और चिन्मय मंडलेकर फारूक मलिक उर्फ ​​बिट्टा के रूप में नज़र आ रहे हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement