The Lallantop
Advertisement

कुछ इस तरह छीनी गई विराट कोहली से कप्तानी!

2023 विश्वकप तक रहना चाहते थे कोहली.

Advertisement
Img The Lallantop
विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को बनाया गया वनडे कप्तान ( फोटो क्रेडिट : PTI)
9 दिसंबर 2021 (Updated: 9 दिसंबर 2021, 06:24 IST)
Updated: 9 दिसंबर 2021 06:24 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विराट कोहली ने खुद वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ी. उनसे कप्तानी छीनी गई है. ख़बर ये है कि BCCI ने विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दे रखा था. लेकिन कोहली ने खुद से कप्तानी छोड़ने का ऐलान नहीं किया. लिहाज़ा, BCCI ने कठोर फैसला लेते हुए कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया. और रोहित शर्मा को नया टीम इंडिया का कप्तान बना दिया. PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, T20 विश्वकप में मिली नाकामी के बाद ही BCCI ने कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया था. इसके लिए उन्होंने कोहली को वक्त भी दिया. और तय वक्त पर जवाब न आने के बाद कोहली को कप्तानी से बर्खास्त किया गया. अंदरूनी खबर है कि कोहली 2023 वनडे विश्वकप तक टीम इंडिया की कप्तानी करना चाहते थे. लेकिन BCCI इसके लिए तैयार नहीं था. # 2017 में मिली थी कप्तानी बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले पांच साल से टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे थे. 2017 में धोनी के बाद उन्हें कप्तानी मिली थी. उसी साल कोहली ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया. खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. तब टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले थे. और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही अनिल कुंबले और कोहली के बीच विवाद हुआ. और टूर्नामेंट खत्म होने के बाद कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. कहा ये जाने लगा कि कोहली अपनी मनमानी कर रहे हैं. और रवि शास्त्री को दोबारा कोच बनाने के लिए उन्होंने ऐसा किया. शास्त्री-कोहली ने अपने कार्यकाल के दौरान BCCI  से हर मांग पूरी करवाई. अपना सपोर्ट स्टाफ लाए. और मनमुताबिक़ खिलाड़ी भी. ऐसा लग रहा था उस वक्त कोहली BCCI से भी ताकतवर हैं. फिर पारंपरिक प्रशासकों की वापसी हुई जिसमें सबसे ताकतवर सचिव और अध्यक्ष थे. लिहाजा, T20I विश्वकप में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद कोहली को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से हटाने का फैसला किया गया. # कप्तानी में 'विराट' प्रदर्शन PTI की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI कोहली को सम्मानजनक तौर पर रास्ता देना चाहती थी. लेकिन कोहली कप्तानी न छोड़ने के फैसले पर अड़े रहे.  बताते चलें कि विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 95 वनडे मैचों में कप्तानी की. इस दौरान टीम इंडिया को 65 मैचों में जीत तो 27 में हार मिली. एक मैच टाई और दो मैच बेनतीजा रहे. कोहली की कप्तानी में भारत ने 19 द्विपक्षीय सीरीज खेली. इनमें उन्हें 15 में जीत मिली और जबकि चार में हार. कोहली के कप्तानी से हटने के बाद अब रोहित युग की शुरुआत हो चुकी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि रोहित मैनेजमेंट और क्रिकेट फै़न्स की उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement