यस बैंक के शेयरों के दिन बहुर गए. एक तरफ़ कोरोना ने पूरे स्टॉक मार्केट की लंका लगा दी है. दूसरी तरफ़ यस बैंक के शेयर दिन पर दिन और हरे-भरे होते जा रहे हैं. सात निजी बैंकों, वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के तहत आने वाले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 10 रुपये मूल्य (दो रुपये अंकित मूल्य और आठ रुपये प्रीमियम) पर यस बैंक के 1,000 करोड़ शेयर खरीदे. इससे यस बैंक को 10,000 करोड़ रुपये मिल गए.