साल का आखिरी महीना चल रहा है. ये वो वक्त होता है, जब कई तरह की लिस्ट आती हैं.इनमें एक लिस्ट उन शब्दों की भी है, जो इस साल छाए रहे. वो शब्द जिन्हें अलग-अलगडिक्शनरीज़ ने ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ चुना (Word of the Year) है. लोगों का नया फेवरेटकाम, कैंब्रिज डिक्शनरी का Word of the year चुना गया है. ऐसे ही शब्दों पर डालतेहैं, एक नज़र.