बिहार के भागलपुर जिले के सार्वजनिक बाजार में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसकेस्तन, हाथ, पैर और कान काट दिए, जिससे एक महिला की मौत हो गई. घटना तीन दिसंबर कोपीरपैंती बाजार की है. पुलिस के अनुसार भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के छोटीदिलौरी गांव में शकील मियां ने दिनदहाड़े 45-50 वर्षीय नीलम देवी की धारदार हथियारसे गोदकर हत्या कर दी. ताजा अपडेट के अनुसार, बिहार पुलिस ने शनिवार को बिहार केभागलपुर जिले में एक महिला की भीषण हत्या के मामले में मुख्य आरोपी शकील मियां (62)को गिरफ्तार कर लिया है. मामले के दूसरे आरोपी को 4 दिसंबर को पहले ही गिरफ्तार करलिया गया था. देखिए वीडियो.