केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार, 31 अगस्त को संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की जानकारी दी. उन्होंने X पर बताया कि 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है, जिसमें 5 बैठकें होंगी. प्रह्लाद जोशी ने लिखा कि विशेष सत्र (Special Session of Parliament) में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है. इसी दिन शाम तक सूत्रों के हवाले से एक और खबर आ गई. सूत्रों के मुताबिक संसद के विशेष सत्र में सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ का बिल ला सकती है. देखें वीडियो.