हाल ही में भारत ने G20 समिट का सफलतापूर्वक आयोजन किया. दुनियाभर में इस समिट की चर्चा हुई. इस आयोजन को सफल बनाने के पीछे अफसरों, मंत्रियों से लेकर मजदूर सबका योगदान रहा. लेकिन G20 में सफाई और मेंटेनेंश कर्मचारी धरने पर हैं. क्या है मामला जानने के लिए देखें वीडियो.