लल्लनटॉप का इंटरनेशनल ख़बरों का डेली बुलेटिन - दुनियादारी. हुदा मुथाना. कॉलेजमें पढ़ने वाली एक अमेरिकी लड़की, जिसने पहले तो सीरिया जाकर आतंकी संगठन ‘इस्लामिकस्टेट’ यानी आइएस की सदस्यता ली. फिर ट्विटर के जरिए अमेरिका पर हमले की बहुत सारीधमकियां जारी की. अमेरिकन मुस्लिमों को जिहाद के लिए उकसाया भी. चार साल के अंतरालमें ऐसा क्या हुआ कि उसके सुर अचानक से बदल गए? हुदा मुथाना का इस्लामिक स्टेट सेमोहभंग क्यों हुआ? उसने आइएस को लेकर कौन-से चौंकाने वाले खुलासे किए? और, आज केदिन हम हुदा मुथाना की कहानी क्यों बयां कर रहे हैं? सब विस्तार से बताएंगे.