ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की वापस जाते ही सांसदों ने भारीआलोचना की. वे G20 समिट में शामिल होने भारत आए थे. यहां उनका बहुत सम्मान कियागया. लेकिन ब्रिटेन वापस जाते ही उनकी किरकिरी हो रही है. वहां के हाउस ऑफ कॉमन्समें सांसदों ने उनको बहुत सुनाया. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.