पद्म श्री अवार्ड बुधवार (22 मार्च) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह मेंदिए जा रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन लोगों को पद्म श्री अवार्ड सेसम्मानित कर रही हैं, जिनके नामांकन की घोषणा इस साल 25 जनवरी को की गई थी. पद्मश्री अवार्ड के लिए 106 लोगों के नामों की घोषणा की गई थी. जानिए वायरल अवॉर्डविजेता हीराबेन इब्राहिम लोबी और उषा बारले के बारे में. देखिए वीडियो.