देश के गेहूं भंडार में काफी ज्यादा गिरावट आई है. आलम ये है कि पिछले 14 सालों मेंपहली बार इतनी कमी देखी गई है. भारतीय खाद्य निगम के आंकड़ों के मुताबिक, एक जूनतक सेंट्रल पूल में कुल 311.42 लाख टन गेहूं का स्टॉक बचा हुआ था. इससे पहले साल2008 में एक जून तक गेहूं का स्टॉक गिरकर 241.23 लाख टन पहुंच गया था. जाने पूरामामला क्या है ?