'यदि कोई एटीएम कार्ड समेत आपका अपहरण कर ले तो विरोध मत कीजिए. अपहर्ता की इच्छानुसार एटीएम मशीन में कार्ड डालिए. आपका कोड वर्ड रिवर्स में डायल कीजिए. जैसे यदि आपका कोड 1234 है तो 1234 की जगह 4321 डायल कीजिए. ऐसा करने पर ATM खतरे को भांपकर पैसा तो निकालेगा लेकिन आधा ATM मशीन में फंसा रह जाएगा. इसी बीच में एटीएम मशीन खतरे को भांपकर बैंक और नज़दीकी पुलिस स्टेशन को सूचित कर देगा और साथ ही ATM का डोर ऑटो लॉक हो जाएगा. इस तरह बगैर अपहर्ता को भनक लगे आप सुरक्षित बच जाएंगे. ATM में पहले से ही सिक्योरिटी मैकेनिज़्म है जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है. कृपया सेंड करने में कंजूसी न करें. मित्रों, सोचो ये मेसेज सब तक पहुंचना कितना जरूरी है! आपके सिर्फ सेंड करने से आपके सब दोस्त भी इसे पढ़ सकते हैं.' ये वाला मैसेज आपने कई बार पढ़ा और फॉरवर्ड किया होगा. आपको पता है कि ये सही है या गलत? नहीं न? तो जान लीजिए हमारे दाज्यू से!