इस बार नेता नागरी में एंकरों के बायकॉट को लेकर जारी हुई लिस्ट पर भी चर्चा हुई.इस लिस्ट पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने कहा कि पहले भी नेताओं और पत्रकारोंके बीच झड़प होती थी लेकिन तब और अब के नेताओं में अंतर है. उन्होंने शरद पवार काएक किस्सा बताया जब सवाल पूछने पर पवार ने उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकालदिया था. पत्रकार निधि शर्मा ने भी मायावती और शीला दीक्षित से जुड़े किस्से सुनाए.देखें वीडियो.