अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) पर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन करने वाले युवाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने दो टूक संदेश दे दिया है. डोभाल ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि जो अग्निवीर बनने वाला होता है, वह न किसी प्रलोभन में आता है. न वह किसी से बहकाया जा सकता है, न ही वह किसी के दुष्प्रचार के लिए प्रेरित किया जा सकता है. ये जितने भी लोग हैं, मुझे नहीं लगता है कि ये वे लोग हैं जो सेना के लिए और सेना में जाने के इच्छुक और फिट हैं. वे अपने घर में बैठकर तैयारी कर रहे होंगे.