मणिपुर में दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या (Manipur Students Murder) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हालात फिर से खराब हो चुके हैं. इस घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी दौरान 27 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने थौबल जिले में BJP ऑफिस को आग के हवाले कर दिया. इंडिया टुडे से जुड़ीं बॉबी शिरीन की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने आग पर काबू पाया. हालांकि उनके आने तक कार्यालय में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था. देखें वीडियो.