2020 में सरकार ने BEML यानी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के डिसइन्वेस्टमेंट(विनिवेश) के लिए सैद्धांतिक मंज़ूरी दी थी. इस मंज़ूरी के बाद, सरकार ने इसप्रक्रिया को पूरा करने के लिए लेन-देन सलाहकार, कानूनी सलाहकार और एसेट वेल्यूअरनियुक्त किए. नियुक्त सलाहकारों ने एक्सप्रेशन ऑफ़ इंट्रेस्ट (EOI) डॉक्यूमेंटसरकार को सौंप दिया. अब सरकार ने 3 जनवरी को इसे ज़ारी कर दिया है. लेकिन इसका KGFसे क्या कनेक्शन है? देखिए वीडियो.