अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 20 फरवरी को यूक्रेन का दौरा किया. वो ऐसे मौकेपर यूक्रेन पहुंचे, जब रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरे होने वाले हैं. और, आधुनिकइतिहास में ये पहली बार है जब एक अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी सेना के संरक्षण केबाहर एक युद्धक्षेत्र का दौरा किया है. बाइडन के इस दौरे की घोषणा पहले नहीं हुईथी. जानकारी तब मिली, जब जो बाइडन यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए. मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दौरा बहुत ही खुफिया तरीके से प्लान किया गया था. देखिएवीडियो.