जवाबदेही के इस एपिसोड में सौरभ ने दर्शकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए.सौरभ ने कौन सी अमेरिकन टीवी सीरीज देखने की सलाह दी. और कौन दी दो किताबे पढ़ने कासुझाव दिया. जानने के लिए देखें वीडियो. इतना ही नहीं सौरभ ने 24 सितंबर को दिल्लीके कमानी ऑडिटोरियम में होने वाले नाटक में भी जाने की सलाह दी.