फूल वाले गमले चुराने का वीडियो वायरल हुआ था. उसमें दिख रहे दोनों लोगों की पहचान कर ली गई है. एक को तो पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है. जिसे गिरफ्तार किया है उसका नाम मनमोहन है. वो गुरुग्राम के गांधी नगर इलाके का रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. दूसरे आरोपी का नाम नवाब सिंह बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस गाड़ी का नंबर ट्रेस करके आरोपी मनमोहन तक पहुंची. जिस गाड़ी से गमले चुराए गए थे वो मनमोहन की पत्नी बीना कुमारी के नाम पर रजिस्टर्ड है. गाड़ी पर हिसार का नंबर लगा हुआ है. मनमोहन के घर से चुराए गए गमले भी बरामद हो गए हैं. पुलिस को पता चला है कि दूसरा आरोपी नवाब सिंह गुरुग्राम अथॉरिटी में GMD के पद पर काम करता है. देखिए वीडियो.