घोसी में विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं. इस दौरान एक शख्स ने बीजेपी कैंडिडेटदारा सिंह चौहान पर स्याही फेंक दी. आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने केबाद उस शख्स ने बीजेपी नेता पर कई आरोप लगाए हैं. आरोपी का दावा है कि दारा सिंह परस्याही फेंकने लिए उसे बीजेपी के ही एक नेता ने कहा था. पूरा मामला जानने के लिएदेखें वीडियो.