इज़रायल की सेना और हमास के बीच जंग चल रही है. हमास की तरफ से अचानक हुए हमले केजवाब में इजरायल की तरफ से गाजा में लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. इसी बीच पूर्वप्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 1977 के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजीसे वायरल हो रहा है. अपने भाषण में वो कह रहे हैं कि अरबों की जिस जमीन पर इज़रायलकब्जा करके बैठा है वो उसे खाली करनी पड़ेगी. आगे उन्होंने और क्या कहा जानने के लिएदेखें वीडियो.