अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) यानी दिल्ली का वो अस्पताल जहां देश भरसे लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. लेकिन दो दिन से यहां मरीजों को इधर-उधर भटकनापड़ रहा है. अस्पताल की सारी सेवाएं ठप हैं. क्योंकि यहां के नर्स अनिश्चितकालीनहड़ताल पर हैं. एम्स में काम करने वाले करीब 5 हजार नर्सों ने 14 दिसंबर से काम बंदकर दिया. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इन नर्सों से काम पर वापस लौटने कीअपील की है, लेकिन नर्सों का कहना है कि जब तक उनकी डिमांड्स पूरी नहीं की जातीं,वे हड़ताल पर रहेंगे. लेकिन हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई तो नर्सों ने अपनी हड़तालखत्म करने का ऐलान कर दिया. क्यों शुरू हुई थी ये हड़ताल और क्या है इन नर्सों कीडिमांड, आइए समझते हैं इस वीडियो में -