मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) पर पत्नी के साथ घरेलू हिंसा मामलेमें मुकदमा दर्ज हुआ था. खबर है कि केस में अब नई धाराएं जुड़ सकती हैं. पत्नीयानिका के वकील ने बताया है कि उन्हें विवेक के खिलाफ कुछ और नए सबूत मिले हैं.उन्होंने कहा कि पीड़िता के अस्पताल ने छूटने के बाद वो धाराएं बढ़वाने के लिएपुलिस से मिलेंगे. यनिका के वकील वाशु शर्मा ने मामले पर क्या बताया, जानने के लिएदेखें वीडियो-