बिहार का भोजपुर जिला. शहर आरा. आरा से 12 किलोमीटर दूर एक गांव है – वसंतपुर. किसी रैंडम आरा वाले से वसंतपुर का पता मत पूछिएगा. शायद उसे एक बार को सोचना पड़े. पूछिएगा कि ‘वशिष्ठ बाबू का गांव’ कहां हैं? आपको वसंतपुर का पता मिल जाएगा. शायद यही वो अवस्था है जब कोई गंवैया अपने गांव का नाम रोशन कर देता है. ये इसी गांव का नाम रोशन करने वाले की कहानी है. वशिष्ठ नारायण सिंह की कहानी.