5 साल के एक बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बच्चे का नामलियाम कोनेजो रामोस है. बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटते समय लियाम और उसके पिताको अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंट्स ने डिटेन कर लिया था. जब लियाम की नीला हैट औरस्पाइडर-मैन बैकपैक के साथ तस्वीर वायरल हुई, तो लोगों ने ट्रंप का विरोध करना शुरूकर दिया. वीडियो में जानिए कि अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने इस मामले पर क्या कहा?